IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड ने शतकों का 70 साल पुराना रिकॉर्ड किया बराबर, शुभमन गिल-रूट का नायाब प्रदर्शन

556
Advertisement

लंदन। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गई है। सीरीज के आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। IND vs ENG सीरीज ने क्रिकेट इतिहास में कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ा और कुछ की बराबरी की। कुल मिलाकर पांचों मैचों में बल्लेबाजों ने खासा दबदबा दिखाया और कई कीर्तिमान अपने नाम किए। इस सीरीज में लगे शतकों ने 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आइए जानते हैं सीरीज में बने रिकॉर्ड्स के बारे में।

IND vs ENG सीरीज में बने ये रिकॉर्ड

– एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे इस मुकाबले में अब तक कुल 21 शतक लग चुके हैं। इनमें शुभमन गिल के 4 शतक, जो रूट के तीन शतक, केएल राहुल, हैरी ब्रुक, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के दो-दो शतक शामिल हैं। रवींद्र जडेजा, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, ओली पोप, बेन स्टोक्स और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक शतक लगाया। इससे पहले यह कीर्तिमान 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में बना था।

IND vs ENG सीरीज के दौरान भारत और इंग्लैंड ने कुल 14 बार 300 या उससे अधिक रन बनाए, जिससे 1928-29 की एशेज सीरीज का रिकॉर्ड भी बराबर हो गया। यह दिखाता है कि दोनों टीमों की बल्लेबाजी कितनी दमदार रही है।

– ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया। उन्होंने 152 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कई अहम उपलब्धियां अपने नाम कीं:

  • भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (14) लगाने वाले बल्लेबाज बने।

  • किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

    • पहला स्थान: सर डॉन ब्रैडमैन (19 शतक बनाम इंग्लैंड)

    • संयुक्त दूसरा स्थान: जो रूट और सुनील गावस्कर (13 शतक बनाम भारत/वेस्टइंडीज)

  • रूट ने भारत के खिलाफ अपने कुल अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 16 तक पहुंचाई, जो स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है।

IND vs ENG: रोमांच की हदें पार, जमकर लड़ी दोनों टीमें, आखिर में भारत ने जीत दर्ज कर रचा इतिहास

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

शतक सीरीज साल
21 भारत का इंग्लैंड दौरा (IND vs ENG) 2025
21 ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा 1955
20 वेस्टइंडीज का द. अफ्रीका दौरा 2003
17 द एशेज 1928-29
17 इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा 1938-39

 

किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक

शतक खिलाड़ी (देश) खिलाफ
19 डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) इंग्लैंड
13 सुनील गावस्कर (भारत) वेस्टइंडीज
13 जो रूट (इंग्लैंड) भारत
12 जैक हॉब्स (इंग्लैंड) ऑस्ट्रेलिया
12 स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) इंग्लैंड

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

शतक खिलाड़ी (देश)
51 सचिन तेंदुलकर (भारत)
45 जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
41 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
39 जो रूट (इंग्लैंड)
38 कुमार संगकारा (श्रीलंका)

Share this…