लंदन। IND vs ENG पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन रोमांच की हदें पार हो गई। लेकिन अंत सुखद रहा और भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को 6 रनों से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। इसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 374 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 367 रनों पर सिमट गई। मुकाबले के आखिरी दिन प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है।
A heroic 5️⃣-for from Mohammed Siraj at The Oval 🏆🔥#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/SNl4Ym0LJt pic.twitter.com/7xQGshXe6m
— ICC (@ICC) August 4, 2025
भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने विदेशी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जीता है। इससे पहले भारत ने विदेशी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की 16 सीरीज खेली थीं, जिसमें से 6 बार आखिरी टेस्ट में हार मिली थी और 10 बार आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब आखिरकार IND vs ENG सीरीज में भारतीय टीम विदेश में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही है।
A stunning end to the five-Test series as India clinch the thriller at The Oval 👏#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/SNl4Ym0dTV pic.twitter.com/jjBTeRFqaM
— ICC (@ICC) August 4, 2025
टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी करने उतरे वोक्स
इंग्लैंड की टीम के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट सबसे बड़े हीरो साबित हुए। इन दोनों ही प्लेयर्स ने शतक लगाए। ब्रूक ने तेजी के साथ रन बनाते हुए सिर्फ 91 गेंदों में ही शतक जड़ा था। उन्होंने मैच में 111 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल रहे। रूट ने 110 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे बेन डकेट ने भी अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था और 54 रनों की पारी खेली थी। IND vs ENG टेस्ट के पांचवें दिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार गेंदबाजी की और तीन विकेट जल्दी चटका दिए। फिर चोटिल होने के बाद भी क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।
Unbreakable spirit. All heart ❤️
Chris Woakes walks out to bat for England 🙌
#WTC27 | 📝 #ENGvIND: https://t.co/SNl4Ym0LJt pic.twitter.com/3niY4Zdgxj
— ICC (@ICC) August 4, 2025
पहली पारी में भारतीय टीम ने नहीं कर पाई अच्छा
IND vs ENG इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। तब करुण नायर ने जरूर अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए थे और बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 247 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 23 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी, तब इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए थे। वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट अपने नाम किए थे।
AB De Villiers ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, धोनी को कप्तान; रोहित-हेडेन को बनाया ओपनर
यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में लगाया शतक
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाते हुए 118 रन बनाए। वहीं नाइटवॉच मैन के तौर पर भेजे गए आकाश दीप ने 66 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतक लगाए। इन दोनों प्लेयर्स ने टीम को 300 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। जडेजा और सुंदर ने 53-53 रनों की पारियां खेली। भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए। बढ़त के 23 रन निकालकर इंग्लैंड को IND vs ENG इस मैच में 374 रनों का टारगेट मिल गया।