AB De Villiers ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, धोनी को कप्तान; रोहित-हेडेन को बनाया ओपनर

549
AB De Villiers chose his all time IPL XI, selected dhoni as captain, latest sports update
Advertisement

लंदन। AB De Villiers: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया। कमाल की बात ये रही कि एबी ने अपनी इस टीम में खुद को भी शामिल किया है और उनकी इस टीम में 7 भारतीय खिलाडिय़ों को जगह दी। एबी ने अपनी इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बनाया है। उन्होंने अपनी टीम में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और मैथ्यू हेडेन को शामिल किया। जबकि तीसरे क्रम पर बैटिंग लिस्ट में उन्होंने अपने आरसीबी के साथी खिलाड़ी विराट कोहली को रखा। चौथे नंबर पर उन्होंने मुंबई इडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार को रखा जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।

IND vs ENG: घायल क्रिस वोक्स भी बैटिंग को तैयार, भारत को लेना होगा एक और विकेट

खुद को बैटिंग क्रम में पांचवें स्थान पर रखा

एबी ने इस टीम में खुद को बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर रखा। AB De Villiers ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या को रखा जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी करके टीम में संतुलन पैदा करते हैं। वहीं उन्होंने टीम का कप्तान धोनी को बनाया जबकि तेज गेंदबाज के रूप में एबी ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को रखा। वहीं उन्होंने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और डेनियल विटोरी को शामिल किया।

WI vs PAK : आखिरी गेंद पर चौके से इंडीज ने पाक को चटाई धूल, दूसरा टी20 2 विकेट से जीता

टीम में इकलौते ऑलराउंडर हार्दिक

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी AB De Villiers ने चुना है। वह अपनी पावर-हिटिंग और सीम बॉलिंग में बेहतरीन संतुलन बनाते हैं। वह अब मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं। विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी एमएस धोनी को सौंपी गई है। धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। रोहित ने भी अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया है। इस टीम में तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और उनके साथी लसिथ मलिंगा कर रहे हैं। आरसीबी के ही एक अन्य पूर्व खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी स्पिन डिपार्टमेंट में शामिल हैं।

IND vs ENG : ओवल टेस्ट पर भारत का शिकंजा, इतिहास बदल पाएगी इंग्लैंड!

AB De Villiers की ऑल-टाइम आईपीएल XI

रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डेनियल विटोरी।

Share this…