लंदन। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट का आज चौथा दिन है। जीत के लिए भारत को 9 विकेट की दरकार है, वहीं इंग्लैंड को 324 रनों की जरूरत है। तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 396 रनों पर समाप्त हुई और टीम इंडिया ने जीत के लिए इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। ऐसे में आज चौथे दिन पहले सत्र का खेल बेहद अहम रहने वाला है। अगर भारत ने पहले सत्र में 2-3 विकेट निकाल लिए तो IND vs ENG मैच पर पकड़ मजबूत हो जाएगी।
Ravindra Jadeja का बल्लेबाजी में कहर, सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में भारतीय बैटर्स में टॉप पर
IND vs ENG : गिल ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, ओवल टेस्ट में बारिश का खलल, भारत का स्कोर 85/3
भारत की पकड़ में मैच
IND vs ENG ओवल टेस्ट पर भारत की मजबूत पकड़ दिखाई दे रही है। अगर इतिहास पर नजर डालें तो यहां सबसे सफल रन चेज 263 रनों का है, जो 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने किया था। वहीं बीते सालों की बात करें तो 2024 में यहां श्रीलंका ने चौथी पारी में 219 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारत का 374 रनों का लक्ष्य काफी बड़ा माना जा सकता है। हालाकि भारतीय गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने का मौका मिला तो फिर नया इतिहास भी बन सकता है।
Asia Cup 2025 : वेन्यू की लिस्ट जारी, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में
ओवल में सबसे बड़ा रन चेज (टॉप 5)
263- इंग्लैंड (263/9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1902
252- वेस्टइंडीज (255/2) बनाम इंग्लैंड, 1963
242- ऑस्ट्रेलिया (242/5) बनाम इंग्लैंड, 1972
225- वेस्टइंडीज (226/2) बनाम इंग्लैंड, 1988
219- श्रीलंका (219/2) बनाम इंग्लैंड, 2024