Asia Cup 2025 : वेन्यू की लिस्ट जारी, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में

877
Asia Cup 2025, Venue list released, India-Pakistan face off on September 14 at Dubai International Stadium, breaking News
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 के मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। जबकि बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को मेंस एशिया कप के मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान किया।

एसीसी, Asia Cup 2025 के शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर चुकी थी। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में रविवार (21 सितंबर) को सुपर 4 के मुकाबले में दोनों टीमें फिर से आमने-सामने हो सकती हैं।

टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा

इससे पहले नकवी ने “एक्स” पर टूर्नामेंट की औपचारिक घोषणा की। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं। नकवी ने पोस्ट किया, ’मुझे यूएई में एसीसी पुरुष Asia Cup 2025 की तारीखों का एलान करते हुए खुशी हो रही है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा। हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।’ एशिया कप के लिए आयोजन स्थल का फैसला 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया था। बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था।

Macau Open 2025 : भारत का अभियान समाप्त, सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन-थारुन मन्नेपल्ली

Asia Cup 2025 : पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग, अबू धाबी

10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई, दुबई

11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्ग, अबू धाबी

12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान, दुबई

13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी

14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई

15 सितंबर (सोमवार): यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी

15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग, दुबई

16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, दुबई

17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई, अबू धाबी

18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई

19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान, अबू धाबी

सुपर 4

20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2, दुबई

21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2, दुबई

22 सितंबर (सोमवार): ब्रेक डे

23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2, अबू धाबी

24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2, दुबई

25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2, दुबई

26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर, दुबई

27 सितंबर (शनिवार): ब्रेक डे

Asia Cup 2025 फाइनल

28 सितंबर (रविवार): फाइनल, दुबई

https://fitsportsindia.com/cricket/asia-cup-2022-uae-match-preview-sri-lanka-vs-afghanistan-live-streaming-latest-updates-sl-vs-afg/

Share this…