Macau Open 2025 : भारत का अभियान समाप्त, सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन-थारुन मन्नेपल्ली

747
Advertisement

नई दिल्ली। Macau Open 2025 में भारतीय अभियान समाप्त हो गया है। लक्ष्य सेन और थारुन मन्नेपल्ली शनिवार को मकाऊ ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए। इसी के साथ बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी खत्म हो गई।

मकाऊ ईस्ट एशियन गेम्स डोम में खेले गए मुकाबले में लक्ष्य सेन को पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन इंडोनेशिया के विश्व नंबर 25 अल्वी फरहान से 16-21, 9-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल से बाहर हो गए।

रंग में नहीं दिखे लक्ष्य, सीधे गेम में मिली शिकस्त

बैडमिंटन रैंकिंग में 17वें और टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन Macau Open 2025 के सेमीफाइनल में रंग में नहीं दिखे। लक्ष्य ने मैच की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की लेकिन अपनी लय बरकरार नहीं रख सके। पहले गेम में लक्ष्य ने एक समय बढ़त भी बना ली थी लेकिन अल्वी फरहान ने आखिरकार ये गेम 16-21 से अपने नाम किया। उम्मीद थी कि दूसरे गेम में लक्ष्य पलटवार करेंगे लेकिन दूसरा गेम तो और भी एकतरफा साबित हुआ। फरहान ने लक्ष्य को कोई मौका नहीं दिया और दूसरा गेम आसानी ने 9-21 से अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली।

Pro Kabaddi : यहां मिलेगी प्रो कबड्डी विजेताओं की लिस्ट, इस टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब, जाने चैंपियंस के नाम

मन्नेपल्ली भी सेमीफाइनल हारे

Macau Open 2025 में सिंगल्स में भारत की दूसरी उम्मीद थारुन मन्नेपल्ली भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मन्नेपल्ली को तीन गेम तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के जस्टिन होह से हार का सामना करना पड़ा। मन्नेपल्ली ने राउंड ऑफ 16 में शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग चीन के ली चेउक यियू को हराया था। इसके बाद थारुन ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन हू झेआन को मात दी थी। लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में जस्टिन से 21-19, 16-21, 16-21 से हार मिली।

Share this…