टोक्यो। Japan Open Badminton टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू के बाद अब लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की डबल्स जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गइ्र है। विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को पुरुष एकल में जापान के कोडाई नाराओका ने करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में शिकस्त दी।
🚨#News | Both Lakshya Sen and the pair of Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty bowed out in Rd 2 of the Japan Open.
👉Satwik-Chirag were beaten (22-24, 14-21) by the much higher-ranked Chinese duo of Liang Keng Wei and Wang Chang in 44 minutes
👉Lakshya Sen fell (19-21,… pic.twitter.com/6EpH0dkOrP
— The Bridge (@the_bridge_in) July 17, 2025
दूसरे दौर में लय बरकरार नहीं रख सके लक्ष्य
लक्ष्य सेन ने Japan Open Badminton टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले में चीन के वांग झेंग जिंग को 21-11, 21-18 से हराया था। लेकिन दूसरे दौर में लक्ष्य अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके। उन्हें जापान के कोडाई नाराओका ने 19-21, 11-21 के अंतर से शिकस्त दी। पहले गेम में लक्ष्य ने नाराओका को कड़ी टक्कर दी। लेकिन दूसरे दौर में जापानी खिलाड़ी शुरू से हावी रहा और उसने लक्ष्य को कोई मौका नहीं दिया।
Free Style Chess : प्रज्ञानानंदा ने कार्लसन को दी मात, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
44 मिनट में मुकाबला हारे सात्विक-चिराग
Japan Open Badminton टूर्नामेंट के पुरुष युगल में सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शिकस्त दी। 44 मिनट तक चले इस मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी को 22-24, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता वेई केंग और वांग चांग ने भारतीय जोड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 7-2 कर लिया।
सात्विक और चिराग ने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही लय हासिल करके पहले गेम में 18-14 से बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी हालांकि अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और चीन की जोड़ी ने वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम कर दिया। दूसरे गेम में भारतीय टीम आक्रमण और रक्षा दोनों में लड़खड़ा गई और उसे वेई केंग और वांग चांग के खिलाफ लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।