RCA : SMS स्टेडियम पर थमी रार! एड-हॉक कमेटी ने दिया प्रस्ताव, मार्च 2026 तक का करेंगे एग्रीमेंट

527
RCA ad hoc committee, dispute over SMS stadium is over, Rajasthan Sports Council, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। RCA Ad-hoc Committee : आरसीए और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल में जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर सहमति बनती दिखाई दे रही है। पिछले दो दिनों की बयानबाजी के बाद आज RCA Ad-hoc Committee ने एसएमएस स्टेडियम एग्रीमेंट पर लेने के लिए काउंसिल को एक प्रस्ताव भेज दिया। जिस पर काउंसिल ने भी लगभग सहमति जता दी है। एड-हॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने बताया कि कमेटी ने 22 जुलाई से मार्च 2026 तक की अवधि को लेकर एसएमएस स्टेडियम एग्रीमेंट पर लेने का प्रस्ताव स्पोर्ट्स काउंसिल को दिया है। जिस पर लगभग सहमति भी बन गई है।

Japan Open Badminton : सिंधू के बाद लक्ष्य सेन और सात्वि-चिराग की जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर

कुमावत ने कहा कि दोनों पक्षों में लगभग सहमति बन गई है। लेकिन हमने साफ कर दिया है कि हम स्टेडियम एग्रीमेंट पर ही लेंगे और किराया उसी दिन का देंगे, जिस दिन मैच आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा किराया देय नहीं होगा। बीच में खेलों इंडिया और कुछ अन्य आयोजन स्टेडियम में होने हैं। इसे लेकर भी साफ कर दिया है कि जब स्टेडियम काउंसिल को उपयोग में लेना हो, उसकी हमें पहले सूचना दे दी जाए ताकि इस दौरान हम हमारे मैच दूसरे स्टेडियम में करवा सकें।

Free Style Chess : प्रज्ञानानंदा ने कार्लसन को दी मात, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

जयपुर के अलावा विकल्प मौजूद

कुमावत ने कहा कि जयपुर के अतिरिक्त भी हमारे पास उदयपुर रीजन में कई ग्राउंड्स मौजूद हैं। इसके अलावा जयपुर में ही कई प्राईवेट ग्राउंड्स उपलब्ध हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि जयपुर में मुकाबले एसएमएस स्टेडियम में ही हों। इसी कारण स्पोर्ट्स काउंसिल को नए सिरे से प्रस्ताव दिया गया है। कुलमिलाकर ग्राउंड को लेकर जो उहापोह की स्थिति दिख रही थी, ऐसा कुछ नहीं है।

ये रहे मीटिंग में उपस्थित- RCA Ad-hoc Committee की इस दूसरी मीटिंग में कमेटी संयोजक डीडी कुमावत, सदस्य धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी और मोहित यादव उपस्थित रहे।

IND vs ENG: ‘बड़ा खतनाक है मैनचेस्टर’, चौथा टेस्ट जीतने के लिए बदलना होगा 90 साल का इतिहास

पूर्व क्रिकेटर्स के सुझावों पर भी विचार

प्रदेश में डोमेस्टिक सत्र और क्रिकेट कलेंडर बनाने के लिए गठित पूर्व क्रिकेटर्स की कमेटी के सुझावों को भी एड-हॉक कमेटी में रखा गया। सभी सदस्यों ने सहमति जताई कि राज्य के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की विभिन्न गतिविधियों को उनके सुझावों के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा।

SL vs BAN: बांग्लादेश ने पहली बार किया बड़ा काम, श्रीलंका में सीरीज जीतकर रचा इतिहास

दूसरे जिलों के क्रिकेट ग्राउंड्स पर भी कमेटी की नजर

जयपुर के अलावा दूसरे जिलों में भी बड़े क्रिकेटिंग इवेंट्स के आयोजन को लेकर एड-हॉक कमेटी गंभीर है। इसी के तहत राज्य के अन्य जिलों में भी उच्च स्तरीय क्रिकेट ग्राउंड्स की उपलब्धता तलाशने पर भी विचार किया गया। RCA को नाथद्वारा के मिराज क्रिकेट स्टेडियम संचालकों से उनके स्टेडियम को आरसीए की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए उपलब्ध करने का प्रस्ताव मिल भी चुका है। इसके अलावा जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम तथा नाथद्वारा में नवनिर्मित स्टेडियम भी आरसीए की नजरों में है।

Andre Russell का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अप्रत्याशित फैसले ने किया हैरान

जल्द होगा सलेक्शन कमेटियों का गठन

बैठक में बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार होने वाले नेशनल टूर्नामेंट्स पर भी चर्चा की गई। फिलहाल राजस्थान में बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन कमेटी का गठन तक नहीं हो सका है। कुमावत ने कहा कि नेशनल टूर्नामेंट्स के संभावितों के चयन के लिए RCA की सीनियर, जूनियर (पुरुष-महिला) सलेक्शन कमेटियों का गठन जल्द किया जाएगा। इसके साथ ही मानसून के बाद सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के आयोजन से राज्य के घरेलू क्रिकेट सत्र को भी वापस पटरी पर लाया जाएगा।

Share this…