Pro Kabaddi : यहां मिलेगी प्रो कबड्डी विजेताओं की लिस्ट, इस टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब, जाने चैंपियंस के नाम

718
Pro Kabaddi, List of winners of PKL, full list, Schedule, Latest Sports Update
Pro Kabaddi, List of winners of PKL, full list, Schedule, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Pro Kabaddi का 12वां सीजन शुरू होने जा रहा है। फैंस को इंतजार है अपने फेवरेट प्लेयर के दांव-पेच देखने का। 2014 से शुरू हुई प्रो कबड्डी लीग अब एक ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड बन चुकी है। आईपीएल की तर्ज पर बनी PKL अब भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। इस सीजन इस लीग के मुकाबले 4 शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं।

Duleep Trophy: शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे श्रेयस और यशस्वी, Asia Cup से जुड़ी है वजह

Pro Kabaddi ने परंपरागत कबड्डी के नियमों में कई बदलाव किए ताकि खेल और भी तेज, रोमांचक और टीवी पर देखने लायक बन सके। इस वजह से लीग की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती गई। इसी का असर देखने को मिला कि 2016 से अंतरराष्ट्रीय कबड्डी मैचों ने भी केपीएल के नियमों को अपनाना शुरू किया, जैसे डू-ऑर-डाई रेड, बोनस लाइन नियम, सख्त टाइमिंग प्रोटोकॉल। इन नियमों का पूरा असर 2018 एशियन गेम्स में देखने को मिला, जब अधिकांश मुकाबले पीकेएल स्टाइल में खेले गए।

IND vs ENG: आज आखिरी पारी और आखिरी मौका, दांव पर लगा है करुण नायर का करियर!

अब तक 11 सीजन, 8 विजेता

 

Pro Kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे दबंग दिल्ली को चुनौती

अब तक Pro Kabaddi के 11 सीजन खेले जा चुके हैं। जबकि 8 अलग-अलग टीमों ने खिताब जीता है। प्रो कबड्डी के पहले चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स थे। आज इस खबर में हम उन टीमों के बारे में आपको बताएंगे। जिन्होंने प्रो कबड्डी का खिताब जीता है।

NZ vs ZIM: पलक झपकते ही हारा जिम्बाब्वे, कीवियों को दे सका महज 8 रनों का लक्ष्य

Pro Kabaddi चैंपियंस की पूरी लिस्ट

 
प्रो कबड्डी सीजन विजेता रनर-अप फाइनल स्कोर फाइनल वेन्यू शुरुआत तारीख आखिरी तारीख
पीकेएल सीजन 1 जयपुर पिंक पैंथर्स यू मुंबा 35-24 नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया, मुंबई 26 जुलाई, 2014 31 अगस्त, 2014
पीकेएल सीजन 2 यू मुंबा बेंगलुरु बुल्स 36-30 सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम, मुंबई 18 जुलाई, 2015 23 अगस्त, 2015
पीकेएल सीजन 3 पटना पाइरेट्स यू मुंबा 31-28 इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली 30 जनवरी, 2016 5 मार्च, 2016
पीकेएल सीजन 4 पटना पाइरेट्स जयपुर पिंक पैंथर्स 37-29 गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद 25 जून, 2016 31 जुलाई, 2016
पीकेएल सीजन 5 पटना पाइरेट्स गुजरात जायंट्स 55-38 जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, चेन्नई 28 जुलाई, 2017 28 अक्टूबर, 2017
पीकेएल सीजन 6 बेंगलुरु बुल्स गुजरात जायंट्स 38-33 डोम @ एनएससीआई, मुंबई 7 अक्टूबर, 2018 5 जनवरी, 2019
पीकेएल सीजन 7 बंगाल वारियर्स दबंग दिल्ली के.सी. 39-34 द एरिना, अहमदाबाद 20 जुलाई, 2019 19 अक्टूबर, 2019
पीकेएल सीजन 8 दबंग दिल्ली के.सी. पटना पाइरेट्स 37-36 शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु 22 दिसंबर, 2021 25 फरवरी, 2022
पीकेएल सीजन 9 जयपुर पिंक पैंथर्स पुणेरी पलटन 33-29 सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम, मुंबई 7 अक्टूबर, 2022 17 दिसंबर, 2022
पीकेएल सीजन 10 पुणेरी पलटन हरियाणा स्टीलर्स 28-25 गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद 2 दिसंबर, 2023 1 मार्च, 2024
पीकेएल सीजन 11 हरियाणा स्टीलर्स पटना पाइरेट्स 32-23 बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पुणे 18 अक्टूबर, 2024 29 दिसंबर, 2024
पीकेएल सीजन 12 अभी तय नहीं अभी तय नहीं अभी तय नहीं अभी तय नहीं 29 अगस्त, 2025 अभी तय नहीं

 

Duleep Trophy: मोहम्मद शमी की वापसी, ईशान किशन को मिली ईस्ट जोन की कप्तानी; वैभव रिजर्व प्लेयर

Pro Kabaddi में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम

 
संख्या टीम खिताब रनर-अप आखिरी जीत विजेता सीजन
1 पटना पाइरेट्स 3 2 सीजन 5 सीजन 3, 4, 5
2 जयपुर पिंक पैंथर्स 2 1 सीजन 9 सीजन 1, 9
3 यू मुंबा 1 2 सीजन 2 सीजन 2
4 पुणेरी पलटन 1 1 सीजन 10 सीजन 10
5 हरियाणा स्टीलर्स 1 1 सीजन 11 सीजन 11
6 दबंग दिल्ली के.सी. 1 1 सीजन 8 सीजन 8
7 बेंगलुरु बुल्स 1 1 सीजन 6 सीजन 6
8 बंगाल वारियर्स 1 0 सीजन 7 सीजन 7
9 गुजरात जायंट्स 0 2
10 तेलुगु टाइटंस 0 0
11 तमिल थलाइवाज 0 0
12 यूपी योद्धाज 0 0

Share this…