NZ vs ZIM: पलक झपकते ही हारा जिम्बाब्वे, कीवियों को दे सका महज 8 रनों का लक्ष्य

567
Advertisement

हरारे। NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बुलावायो में खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने महज 3 दिन के अंदर 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। जिसके चलते कीवी टीम ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिसके चलते उनके प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने महज 149 रन ही बनाए थे। जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा नाथन स्मिथ ने 3 विकेट हासिल किए थे।

दूसरी पारी में 165 रनों पर ढेर हुई जिम्बाब्वे की टीम

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 307 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 80 रन बनाए थे। वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुजरबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे की खास बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली।

NZ vs ZIM इस मैच की दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 165 रन ही बना पाई थी। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 4 मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्के 3-3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने महज 8 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।

Duleep Trophy: मोहम्मद शमी की वापसी, ईशान किशन को मिली ईस्ट जोन की कप्तानी; वैभव रिजर्व प्लेयर

7 जुलाई से होगा दूसरा टेस्ट, WTC का हिस्सा नहीं

NZ vs ZIM यह सीरीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 7 जुलाई से खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे टीम में शामिल किया गया है। 39 साल के टेलर साढ़े तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

टेलर को भ्रष्टाचार रोधी और डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण लगाए गए साढ़े तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। उनके आने से जिम्बाब्वे की टीम को मजबूती मिलेगी। टेलर ने 34 टेस्ट में 6 शतक की मदद से 2,320 रन बनाए हैं।

https://fitsportsindia.com/cricket/ind-vs-zim-1st-odi-live-updates-india-vs-zimbabwe-team-indias-playing-xi/

Share this…