Duleep Trophy: शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे श्रेयस और यशस्वी, Asia Cup से जुड़ी है वजह

512
Duleep Trophy instead of shreyas iyer shardul thakur thakur became west zone captain, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए वेस्ट जोन को चयनकर्ताओं ने वेस्ट जोन टीम का ऐलान किया। इस टीम का कप्तान शार्दुल ठाकुर को बनाया गया जबकि टीम में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर भी हैं। हालांकि ये बड़ा हैरान करने वाला रहा कि श्रेयस के रहते शार्दुल को टीम का कप्तान क्यों बनाया गया, लेकिन खबरों के मुताबिक श्रेयस को कप्तान नहीं बनाने के पीछे कारण है। रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर टी20 इंटरनेशनल मैच में वापसी करेंगे और एशिया कप के लिए उनके भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना है।

Duleep Trophy: मोहम्मद शमी की वापसी, ईशान किशन को मिली ईस्ट जोन की कप्तानी; वैभव रिजर्व प्लेयर

ASIA CUP में चयन हुआ तो दलीप ट्राफी खेलना मुश्किल

Duleep Trophy 2024 की टीमों में बदलाव, रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री

एशिया कप के कारण ही श्रेयस की जगह शार्दुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वेस्ट जोन 4 से 7 सितंबर तक सीधे सेमीफाइनल खेलेगा जबकि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। अगर श्रेयस अय्यर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाते हैं तो वो फिर वो Duleep Trophy में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि भारतीय टी20 टीम में अभी श्रेयस अय्यर के चयन पर संदेह बना हुआ है, लेकिन यशस्वी जायसवाल अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। लेकिन उनके विकल्प की भी टीम को जरूरत पड़ सकती है। वैसे यशस्वी जायसवाल भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं और टीम में उनकी जगह को लेकर कोई संदेह नहीं है।

IND vs ENG : प्रसिद्ध-सिराज के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमटी, भारत पर 23 रनों की बढ़त

तिलक वर्मा बने साउथ जोन के कप्तान

वहीं दूसरी तरफ साउथ जोन ने Duleep Trophy ट्रॉफी के लिए तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया है, लेकिन उनका चयन भी एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम में हो सकता है। ऐसे में उनका भी दलीप ट्रॉफी में खेलने पर संदेह है। वैसे श्रेयस का चयन अगर भारतीय टी20 टीम में होता है तो वो इस प्रारूप में 19 महीने के बाद वापसी करेंगे। श्रेयस ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 3 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। श्रेयस ने अब तक भारत के लिए 51 टी20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है। श्रेयस का इस प्रारूप में बेस्ट स्कोर नाबाद 74 रन है।

Share this…