Duleep Trophy 2025 की जंग कल से, टीम इंडिया के सितारों में होगी रोमांचक भिड़ंत

476
Duleep Trophy 2025 starts tomorrow, full schedule, squad, match preview, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Duleep Trophy 2025 : बीसीसीआई के डोमेस्टिक सत्र की कल से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरूआत होने जा रही है। टूर्नामेंट में चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे और इस बार 6 टीमें खिताबी दौड़ में शामिल होंगी। जिसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं।

Duleep Trophy 2025 में कुल 5 मैच होंगे। 2 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच होगा। सभी मैच नॉकआउट होंगे, यानी हारने वाली टीम तुरंत बाहर हो जाएगी। बता दें कि पिछले बार (2023-24) साउथ जोन ने खिताब जीता था, उन्होंने फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया था। इसी कारण इस बार साउथ जोन और वेस्ट जोन सीधे सेमीफाइनल से खेलेंगे।

Commonwealth Games 2030 : अहमदाबाद की दावेदारी को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, अब बोली लगाने की तैयारी

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने बढ़ाया क्रेज

दलीप ट्रॉफी बीसीसीआई के डोमेस्टिक सर्किल का अहम टूर्नामेंट है लेकिन अभी तक क्रिकेट फैंस इसे लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं रहते हैं। लेकिन अब स्थिति बदली है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अब Duleep Trophy 2025 में भी सभी 6 टीमों में टीम इंडिया के सितारे भी खेलने उतर रहे हैं। यही कारण है कि टूर्नामेंट सुर्खियां बटोर रहा है।

Ruturaj Gaikwad की जबर्दस्त वापसी, एक ओवर में चार छक्के और जड़ दिया शानदार शतक

Duleep Trophy 2025 का शेड्यूल

  • क्वार्टर फाइनल 1: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, बेंगलुरु में
  • क्वार्टर फाइनल 2: सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, बेंगलुरु में
  • सेमीफाइनल 1: साउथ जोन बनाम (QF-1 की विजेता टीम)- 4 सितंबर से 7 सितंबर तक- बेंगलुरु में
  • सेमीफाइनल 2: वेस्ट जोन बनाम (QF-2 की विजेता टीम)- 4 सितंबर से 7 सितंबर तक- बेंगलुरु में
  • फाइनल: दोनों सेमीफाइनल विजेताओं के बीच – 11 सितंबर -15 सितंबर तक – बेंगलुरु में

KCL 2025: डेब्यू मैच में हैट्रिक और झटके 5 विकेट, 30 साल के गेंदबाज ने मचाया धमाल

Duleep Trophy 2025 : टीम इस प्रकार हैं

  • दक्षिण क्षेत्र: तिलक वर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तन्य त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौथंकर।
  • पूर्व क्षेत्र: अभिमन्यु ईश्वरन, संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधू जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी।
  • पश्चिम क्षेत्र: शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नागवासवाला।
  • उत्तर क्षेत्र: शुभमन गिल (पहला मैच नहीं खेलेंगे), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार, आयुष बडोनी, यश धुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकिब नबी और कन्हैया वधावन।
  • मध्य क्षेत्र: ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुतार और खलील अहमद।
  • पूर्वोत्तर क्षेत्र: जोनाथन रोंगसेन, आकाश कुमार चौधरी, तेची डोरिया, युमनुम कर्णजीत, सेडेझाली रूपेरो, आशीष थापा, हेम बहादुर छेत्री, जेहू एंडरसन, अर्पित सुभाष भटेवरा, फिरोजम जोतिन सिंह, पालजोर तमांग, अंकुर मलिक, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोरा और लामाबम अजय सिंह।

Share this…