Ravindra Jadeja का बल्लेबाजी में कहर, सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में भारतीय बैटर्स में टॉप पर

464
Ravindra Jadeja wreaked havoc in England, broke Garry Sobers record, IND vs ENG Test Series, Latest Sports Update
Advertisement

लंदन। Ravindra Jadeja : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा का बल्ला खूब चला है। पिछले कुछ सालों से टेस्ट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जडेजा टॉप पर काबिज हैं। इंग्लैंड सीरीज में उनका प्रदर्शन ये साबित भी करता है कि ये खिलाड़ी सबसे अलग है।

Ravindra Jadeja गेंद और बल्ले से टीम इंडिया के लिए वो करते हैं, जो नामचीन खिलाड़ी भी नहीं पाते। यही कारण है कि अपने प्रदर्शन से जडेजा ने इंग्लैंड में कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं। आइए नजर डालते हैं जडेजा के ऐसे ही रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर।

Asia Cup 2025 : वेन्यू की लिस्ट जारी, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर

रवींद्र जडेजा इस सीरीज में कुल 6 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब Ravindra Jadeja इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते समय सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 1966 से सोबर्स के नाम था। जिन्होंने इंग्लैंड में पांच 50+ स्कोर का बनाया था।

 

Ravindra Jadeja 1151 दिन से टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर, बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड

 

Macau Open 2025 : भारत का अभियान समाप्त, सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन-थारुन मन्नेपल्ली

सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले भारतीय

जडेजा ने अपने इस प्रदर्शन से एक और रिकॉर्ड बनाया है। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा नंबर 6 या उससे नीचे की पोजिशन से एक टेस्ट सीरीज (देश या विदेश में) में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम था, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर 5 बार 50+ स्कोर बनाए था। अब Ravindra Jadeja ने 6 बार इस कारनामे को अंजाम दे दिया है।

IND vs ENG: सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, बन गए एशिया के नं. वन गेंदबाज

करियर में अब तक 10 बार 50+ का स्कोर

Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड में अब तक कुल 10 बार 50+ स्कोर बनाया है। खास बात यह है कि ये सभी पारियां जडेजा ने नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए खेली हैं। यह इंग्लैंड में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा नंबर 6 या नीचे की पोजिशन से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इंग्लैंड में 9 बार ऐसा किया था।

Share this…