IND vs ENG: सिराज ‘बनेंगे हीरो या साबित होंगे विलेन’, तय कर देगा मैच का पहला घंटा

538
IND vs ENG crucial 5th day for team india, all eyes on siraj, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई वाली नई नवेली टीम इंडिया ने जब इंग्लैंड पहुंची थी तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह सीरीज इतनी रोमांचक होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों के रिटायर होने के बाद जब भारतीय खिलाडिय़ों ने इंग्लैंड की सरजमीं पर कदम रखा था तो ना तो कोई उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर था और ना ही कोई टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंच रहा था। मगर जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी भारतीय खिलाडिय़ों ने फैंस का दिल जीतना शुरू किया। अब सीरीज इतने रोमांचक मोड़ पर खड़ी है कि फैंस दांतों तले उंगली चबाने को मजबूर हो गए हैं।

अब 25 दिनों की मेहनत 35 रनों पर अटकी

IND vs ENG 5 टेस्ट मैचों के 25 दिनों की मेहनत अब 35 रन और 4 विकेट तय करेंगे। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ओवल टेस्ट के आखिरी दिन अगर इंग्लैंड यह बचे हुए 35 रन बना लेता है तो वह सीरीज को अपने नाम कर लेगा, वहीं अगर भारत 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहता है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। नए कप्तान और युवा भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराना भी किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

आज ले सकेंगे नई गेंद, सिराज पर दारोमदार

इंग्लैंड के बचे हुए 4 विकेट चटकाने के लिए भारत को सिर्फ 4 अच्छी गेंदों की जरूरत है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज 76.2 ओवर फेंक चुके हैं। आपको बता दें कि 3.4 ओवर के बाद ही भारत को नई ड्यूक्स की गेंद मिलेगी। नई ड्यूक्स की गेंद लेकर भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं। नई ड्यूक्स की गेंद ओवल की पिच पर अधिक स्विंग करेगी। ऐसे में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप जैसे तेज गेंदबाज इंग्लैंड के बाकी बचे विकेट चटकाकर IND vs ENG जारी टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिला सकते हैं।

IND vs ENG: घायल क्रिस वोक्स भी बैटिंग को तैयार, भारत को लेना होगा एक और विकेट

आखिरी दिन ओवरकास्ट कंडीशन का उठाना होगा फायदा

भारत को IND vs ENG ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठाना होगा। ओवल टेस्ट के आखिरी दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदें अधिक सीम और स्विंग कर सकती हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों को अगर थोड़ी सी भी मदद मिली तो इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए केवल 3 अच्छी गेंदों की ही दरकार होगी। एक्यूवेदर के अनुसार ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन 4 अगस्त को बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। टेस्ट के पहले तीन घंटों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, उसके बाद दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे बारिश होने की संभावना है।

WI vs PAK : आखिरी गेंद पर चौके से इंडीज ने पाक को चटाई धूल, दूसरा टी20 2 विकेट से जीता

हैरी ब्रुक का कैच छोडक़र दबाव में सिराज

अगर भारत IND vs ENG ये मैच हार जाता है तो इसके लिए मोहम्मद सिराज सबसे बड़े जिम्मेदार होंगे जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रुक का कैच तो ले लिया, लेकिन बाउंड्री के अंदर चले गए। इसके बाद ब्रुक ने क्या किया ये पूरी दुनिया ने देखा। सिराज ने ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन हैरी ब्रुक का कैच बाउंड्री के ठीक पास पकड़ तो लिया, लेकिन खुद को संतुलित करने के प्रयास में वो बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए और ब्रुक का विकेट भारत को नहीं मिल पाया। अगर ये कैच सिराज ले लेते तो स्थिति काफी बदल सकती थी और भारत मैच में वापसी कर लेता।

Share this…