लंदन। WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी चैंपियंस टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 2 बार भिड़ंत होनी थी जिसमें एक बार लीग स्टेज और फिर सेमीफाइनल मुकाबले में लेकिन इंडिया चैंपियंस की टीम ने दोनों ही मुकाबलों में खेलने से मना कर दिया था। वहीं अब पाकिस्तानी चैंपियंस की फाइनल मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के घडिय़ाली आंसू देखने को मिल रहे हैं, जिसमें उन्होंने भविष्य में अपनी टीम के डब्ल्यूसीएल में हिस्सा लेने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
South Africa Champions take
home the World Championship of Legends 2025✨ #worldchampionshipoflegends #WCL2025 pic.twitter.com/4MeAjpX7Wu— World Championship Of Legends (@WclLeague) August 2, 2025
पीसीबी ने आयोजकों पर लगाया पक्षपात का आरोप
WCL 2025 में भारत-पाक मुकाबला रद्द, अब एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इस फैसले को लेकर उन्होंने WCL इवेंट को कराने वाले लोगों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में हुई 79वीं बीओजी बैठक में डब्ल्यूसीएल के उस फैसले की कड़ी निंदा की गई जिसमें जानबूझकर मैच छोडऩे वाली टीम को अंक दिए गए। इंडिया बनाम पाकिस्तान चैपियंस मैचों की रद्द करने की घोषणा की गई। पीसीबी ने इसे पक्षपात से भरा बताया है। पीसीबी की तरफ से जो बयान सामने आया है उसमें उन्होंने कहा इस मामले में जो चीजें हुई है वह सही नहीं थी। इसमें साफ तौर से बाहरी बातों का असर दिखाई देता है जिससे खेल की निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं। इसके चलते पीसीबी को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है जिसमें पीसीबी अब ऐसे आयोजन में अपनी टीम के हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दे सकता है।
IND vs ENG: घायल क्रिस वोक्स भी बैटिंग को तैयार, भारत को लेना होगा एक और विकेट
फाइनल मुकाबले में एबी डिविलियर्स की पारी पड़ी भारी
WCL 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस टीम को साउथ अफ्रीका चैंपियंस से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 195 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद एबी डिविलियर्स की नाबाद 120 रनों की पारी के दम पर अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले को सिर्फ 16.5 ओवर्स में अपने नाम करने के साथ खिताब को भी जीता। पाकिस्तान चैंपियंस लगातार दूसरे सीजन फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वह खिताब जीतने में असफल रहे।