WCL 2025: रोमांचक मुकाबले में द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी जंग

557
Advertisement

लंदन। WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफंीका ने ऑस्ट्रेलिया को एक रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में साउथ अफंीका चैंपियंस का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए और उसे हार मिली। इस हार के साथ ही ब्रेट ली की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

साउथ अफ्रीका के लिए स्मट्स-वान विक ने जड़े अर्धशतक

WCL 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स का बल्ला नहीं चला और वो 6 रन पर आउट हो गए जबकि ओपनर बल्लेबाज स्मट्स ने 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा वानविक ने भी गजब की बैटिंग करते हुए 35 गेंदों पर 76 रन बनाए और इस दौरान 5 छक्के और 7 चौके भी जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि डॉर्शी शॉर्ट को 2 तो वहीं कप्तान ब्रेट ली और डेनियल क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिले।

IND vs ENG : गिल ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, ओवल टेस्ट में बारिश का खलल, भारत का स्कोर 85/3

अच्छी पार्टनरशिप के बावजूद लक्ष्य से दूर रहा ऑस्ट्रेलिया

WCL 2025 में भारत-पाक मुकाबला रद्द, अब एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर शॉन मार्श ने 25 रन जबकि क्रिस लीन ने 35 रन की पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की पार्टनर शिप हुई। बेन डंक 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए जबकि डार्शी शॉर्ट ने 33 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद बेन कटिंग 8 रन बनाकर आउट हुए। डेनियल क्रिस्टियन ने नाबाद 49 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को WCL 2025 के इस मैच में जीत तक नहीं ले जा सके। साउथ अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल और हार्डस ने 2-2 विकेट लिए।

Share this…