लंदन। IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवा टेस्ट लंदन के द ओवल ग्राउंड में खेला जाना है। इससे ठीक पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अब IND vs ENG टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी ऑली पोप को सौंपी गई है।
The road back starts here 👊 pic.twitter.com/MH6xObtj7c
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2025
चोटिल स्टोक्स के साथ अंतिम टेस्ट के लिए टीम में कुल चार बदलाव किए गए हैं और ब्राइडन कार्स और गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जॉश टंग इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में शामिल किए गए हैं। वहीं जेकब बेथेल भी अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
Ben Stokes will miss out on the final Test of the series with a right shoulder injury ❌
And we’ve made four changes to our side 👇
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2025
ओवल टेस्ट में लगी थी स्टोक्स को चोट
स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक लगाया था लेकिन इसी दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। दर्द के बावजूद उन्होंने 141 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी के बाद से कयास लगने लगे थे कि स्टोक्स की चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं। लेकिन अब ईसीबी ने साफ कर दिया है कि स्टोक्स IND vs ENG सीरीज के पांचवे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
U17 World Wrestling Championship 2025: भारत को पहला गोल्ड, ग्रीको-रोमन वर्ग में हरदीप ने रचा इतिहास
कैसे होगी स्टोक्स की भरपाई
इंग्लैंड फिलहाल IND vs ENG सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन टीम इंडिया भी किसी तरह कमजोर नहीं दिख रही है। बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए कितने अहम हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि वो सीरीज में 17 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। ऐसे में स्टोक्स की अनुपस्थिति भारत के लिए भी मौका है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि ओवल टेस्ट में जीत दर्ज कर वह सीरीज को 2-2 से बराबर करे। वहीं इंग्लैंड के लिए स्टोक्स की चोट इस कारण भी गंभीर है कि अब आगे उसे ऐशेज की तैयारी करनी है।
NZ vs ZIM पहला टेस्ट आज से, सेंटनर की कप्तानी की होगी परीक्षा
ये खिलाड़ी भी करेंगे टीम में वापसी
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट से तीन और इंग्लिश खिलाड़ी टीम में वापसी करने जा रहे हैं। एटकिंसन मई में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी से रिकवरी के बाद मैदान में उतरेंगे। ओवर्टन का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा जो कि वह तीन वर्ष बाद खेलेंगे। वहीं टंग तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर रहने के बाद वापसी करेंगे। उनकी जगह पर आर्चर को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी।
WCL 2025: फिर होगा पंगा..भारत-पाक में सेमीफाइनल तय; क्या बॉयकॉट करेंगे भारतीय प्लेयर्स!
IND vs ENG पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जॉश टंग।