U17 World Wrestling Championship 2025: भारत को पहला गोल्ड, ग्रीको-रोमन वर्ग में हरदीप ने रचा इतिहास

1002
Advertisement

एथेंस (ग्रीस)। U17 World Wrestling Championship 2025 : भारत ने अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। ग्रीस की राजधानी एथेंस स्थित आनो लियोसिया ओलंपिक हॉल में 28 जुलाई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारत के हरदीप ने 110 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का खाता खोला। यह अब तक भारत का टूर्नामेंट में एकमात्र पदक है।

U17 World Wrestling Championship 2025 का आयोजन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जा रहा है। शुरुआती चरण में ग्रीको-रोमन मुकाबले संपन्न हुए, जबकि 30 जुलाई से महिला कुश्ती और 1 अगस्त से पुरुष फ्रीस्टाइल मुकाबले शुरू होंगे।

ऐतिहासिक स्थल पर हो रहा आयोजन

Tokyo Olympics: #Wrestling.. सेमीफाइनल में पहुंचे रवि दहिया, पदक से एक कदम दूर

इस बार चैंपियनशिप उसी ऐतिहासिक ओलंपिक हॉल में हो रही है, जहां एथेंस ओलंपिक 2004 के दौरान कुश्ती मुकाबले आयोजित हुए थे। टूर्नामेंट में तीनों प्रमुख श्रेणियों—पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला फ्रीस्टाइल—में 10-10 भार वर्गों के लिए मुकाबले आयोजित हो रहे हैं। यानी कुल 30 स्वर्ण पदक दांव पर लगे हैं।

पिछले साल भारत ने महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदकों के साथ टीम चैंपियनशिप जीती थी। इस बार भी भारतीय महिला टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

NZ vs ZIM पहला टेस्ट आज से, सेंटनर की कप्तानी की होगी परीक्षा

पिछले साल भारत का प्रदर्शन

2024 में जॉर्डन के अम्मान में आयोजित अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल 10 पदक जीते थे, जिनमें 5 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल थे। इसमें से 8 पदक भारतीय महिला पहलवानों ने अपने नाम किए थे, जबकि 2 पदक ग्रीको-रोमन पहलवानों ने जीते थे। हालांकि, पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत को पदक से हाथ धोना पड़ा था।

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीमें घोषित, पैट कमिंस का नाम गायब

U17 World Wrestling Championship 2025 : भारतीय टीम

पुरुष फ्रीस्टाइल: शिवम (45 किग्रा), शिवम (48 किग्रा), धनराज गणपति जामनिक (51 किग्रा), जयवीर सिंह (55 किग्रा), सितेंद्र (60 किग्रा), गौरव पुनिया (65 किग्रा), कपिल दहिया (71 किग्रा), सौरभ यादव (80 किग्रा), अर्जुन रुहिल (92 किग्रा), लैकी (110 किग्रा)

ग्रीको-रोमन: यश काशीनाथ कामना (45 किग्रा), आदित्य दिलीप जाधव (48 किग्रा), युवराज सिद्धु कामना (51 किग्रा), आदित्य गुप्ता (55 किग्रा), रितेश (60 किग्रा), अनुज (65 किग्रा), विनीत (71 किग्रा), समर्थ गोवेकर (80 किग्रा), नितिन (92 किग्रा), हरदीप (110 किग्रा)

महिला फ्रीस्टाइल: प्रीति यादव (40 किग्रा), रचना (43 किग्रा), कशिश गुर्जर (46 किग्रा), कोमल वर्मा (49 किग्रा), सारिका (53 किग्रा), मोनी (57 किग्रा), याशिता (61 किग्रा), अश्विनी विश्नोई (65 किग्रा), मनीषा (69 किग्रा), काजल (73 किग्रा)

Wrestling : हंगरी रैंकिंग सीरीज में भारत ने 3 गोल्ड सहित जीते 10 मेडल, आखिरी दिन सुमित ने दिलाई चांदी

Share this…