बुडापेस्ट। Wrestling : हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल 2025 Wrestling टूर्नामेंट (Hungary Ranking Series) में भारतीय पहलवानों का अभियान समाप्त हो गया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने 3 गोल्ड मेडल सहित कुल 10 पदकों पर कब्जा जमाया। जिनमें 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। रविवार को भारत के अंडर-23 एशियाई चैंपियन सुमित ने 60 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान को अजरबैजान के यूरोपीय चैंपियन निहात माम्मदली ने 5-1 के अंतर से हराया।
🤼♂️ BUDAPEST RANKING SERIES
Reigning Asian U23 Champion Sumit lost to 63kg World Champion Nihat Mammadli🇦🇿 0-5 to win 🥈in Men’s 60 kg Greco-Roman Wrestling at Polyák Imre & Varga János Memorial🇭🇺
He defeated Galym Kabdunassarov🇰🇿 10-1 in Semis.
Anil Mor defeated Asian… pic.twitter.com/DWCu6lEaKS
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) July 20, 2025
इससे पहले सुमित ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सादिक लालाईव को 9-3, क्वार्टर फाइनल में कोरिया के डेहयूम किम को 7-4 से फॉल के जरिए शिकस्त दी थी। जबकि सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के गालिम कबदुनास्सारोव को 10-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
Sumit and Anil make the whole of India proud.Sumit won a 🥈 whereas Anil bronze.Proud moment for Indian Wrestling.#Wrestling #HungryRankingseries2025 #IndianWrestling #Anilmor #Sumit pic.twitter.com/zpMVoz06Oo
— Khelinfo (@khelinfo_) July 20, 2025
अनिल मोर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारत के ही अनिल मोर ने ग्रीको-रोमन 55 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने उज्बेकिस्तान के इक्थियोर बोटिरोव को 7-4 से शिकस्त दी। हालांकि इससे पहले अनिल ने मई में उलानबतार ओपन Wrestling टूर्नामेंट में इसी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था।
हंगरी सीरीज के क्वार्टर फाइनल में अनिल को यूरोपीय चैंपियन एमिन सेफरशायेव से 1-6 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने रेपेचेज में मोल्डोवा के अर्तिओम डेलीअनु को 7-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बनाई।
Wrestling : हंगरी रैंकिंग सीरीज में अंतिम पंघाल और हर्षिता ने दिलाए भारत को गोल्ड मेडल
अन्य पहलवानों ने किया निराश
भारत के अन्य ग्रीको-रोमन पहलवानों में नीरज (67 किग्रा) और नितेश (97 किग्रा) क्वालिफिकेशन राउंड पार नहीं कर सके। जबकि निशांत (77 किग्रा) को भी पहले राउंड में हंगरी के रोबर्ट फ्रिट्स ने 9-0 से और फिर रिपेचेज़ में कोरिया के बोसॉन्ग कांग ने 4-0 से हराया।
RCA एड-हॉक कमेटी ने किया मिराज स्टेडियम का दौरा, एमओयू पर सहमति !
साल की आखिरी Wrestling रैंकिंग सीरीज
बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल साल की चौथी और अंतिम Wrestling रैंकिंग सीरीज है। रैंकिंग प्वाइंट पहलवानों को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए बेहतर वरीयता हासिल करने में सहायता करेंगे। यह प्रतियोगिता सितंबर में क्रोएशिया के जाग्रेब में आयोजित की जाएगी।
Volleyball : एशियन मेंस U16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत का धमाका, जापान को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
Wrestling : हंगरी रैंकिंग सीरीज में भारतीय पदक विजेताओं के नाम
- अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) – स्वर्ण पदक
- हर्षिता (महिला 72 किग्रा) – स्वर्ण पदक
- सुजीत कलकल (पुरुष 65 किग्रा) – स्वर्ण पदक
- नेहा सांगवान (महिला 57 किग्रा) – रजत पदक
- प्रिया मलिक (महिला 76 किग्रा) – रजत पदक
- सुमित (ग्रीको-रोमन 60 किग्रा) – रजत पदक
- नीलम (महिला 50 किग्रा) – कांस्य पदक
- मनीषा (महिला 62 किग्रा) – कांस्य पदक
- राहुल (पुरुष 57 किग्रा) – कांस्य पदक
- अनिल मोर (ग्रीको-रोमन 55 किग्रा) – कांस्य पदक