IND W vs ENG W : इंग्लैंड वीमेंस ने दी टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

316
Advertisement

लंदन। IND W vs ENG W : लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की IND W vs ENG W सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ और दोनों टीमों की पारी को घटाकर 29-29 ओवर कर दिया गया।

भारत की धीमी शुरुआत, मंधाना और दीप्ति ने संभाली पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। ओपनर प्रतीका रावल महज 3 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने पारी को थोड़ा स्थिर किया और दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। मगर 10वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने देओल (16 रन) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ दी।

इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (7), जेमिमा रोड्रिग्स (3) और रिचा घोष (2) भी जल्दी-जल्दी आउट होती गईं। एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर रही मंधाना ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि अंत में दीप्ति शर्मा ने नाबाद 30 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। भारत ने 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।

IND vs ENG : चोटिल अर्शदीप की जगह अंशुल कंबोज भारतीय स्क्वॉड में शामिल, बुमराह नहीं खेले तो होगा डेब्यू !

डकवर्थ-लुईस पद्धति से इंग्लैंड को मिला छोटा लक्ष्य

बारिश के चलते इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रन की जगह 24 ओवर में 115 रन का लक्ष्य मिला। ओपनर टैमी ब्यूमोंट और विकेटकीपर एमी जोन्स ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ दिए। ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। उन्हें स्नेह राणा ने आउट किया।

कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने भी तेज 21 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, हालांकि वह क्रांति गौड़ की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बावजूद इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने लक्ष्य को 21 ओवर में ही हासिल कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।

WCL : IND vs PAK मैच रद्द, भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद आयोजकों का फैसला

निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को

तीसरा और आखिरी IND W vs ENG W वनडे 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। इस निर्णायक मुकाबले में सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड ने जीत के साथ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है, जबकि भारत वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगा।

Share this…