IND vs ENG : चोटिल अर्शदीप की जगह अंशुल कंबोज भारतीय स्क्वॉड में शामिल, बुमराह नहीं खेले तो होगा डेब्यू !

493
Advertisement

मैनचेस्टर। IND vs ENG टेस्ट सीरीज के चौथे और पांचवें मैच के लिए टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को स्क्वॉड में शामिल किया है। अर्शदीप सिंह उंगली में गंभीर चोट लगने के कारण IND vs ENG 4th Test से बाहर हो गए हैं। यह मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा और भारत के लिए यह मैच ’करो या मरो’ की स्थिति जैसा होगा।

अर्शदीप की चोट और कंबोज की एंट्री

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, “अर्शदीप सिंह के हाथ में गहरी चोट लगी है, जिसमें टांके लगाए गए हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे। इसी वजह से सलेक्टर्स ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।”

WCL : IND vs PAK मैच रद्द, भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद आयोजकों का फैसला

क्या बुमराह को मिलेगा आराम?

जसप्रीत बुमराह को पांच टेस्ट मैचों की IND vs ENG सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले खेलने थे। वह दो मैच पहले ही खेल चुके हैं और अब आखिरी दो में से केवल एक और खेलने का प्लान है। पहले तय किया गया था कि वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे, लेकिन मैनचेस्टर का IND vs ENG चौथा टेस्ट निर्णायक बन गया है। ऐसे में बुमराह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं। यदि बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं उतरते, तो अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा शुरुआती दो टेस्ट में प्रभावी नहीं रहे थे, जिससे उनकी वापसी की संभावना कम मानी जा रही है।

इंग्लैंड दौरे पर ही किया था शानदार प्रदर्शन

अंशुल कंबोज हाल ही में इंग्लैंड में इंडिया ए की ओर से खेलते नजर आए थे। उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें कुल 5 विकेट चटकाए और 76 रन भी बनाए, जिसमें एक शानदार अर्धशतक (51 रन) शामिल है।

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग XI में हो सकती है ध्रुव जुरेल की एंट्री

अंशुल कंबोज का क्रिकेट करियर

अंशुल कंबोज अब तक भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्होंने:

  • 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट झटके हैं, जिसमें दो बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट हॉल शामिल है।

  • बल्लेबाजी में भी उन्होंने 34 पारियों में 486 रन बनाए हैं, औसत 16.20 का रहा है।

  • 25 लिस्ट ए मैचों में 40 विकेट।

  • 30 टी20 मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं।

आईपीएल 2025 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और वहां भी उन्होंने अपनी गति और स्विंग से प्रभावित किया।

Share this…