नई दिल्ली। WCL : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आयोजकों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते टूर्नामेंट प्रबंधन को यह कठिन निर्णय लेना पड़ा। युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला अब 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।
Jo kadam 11 May ko liya, uspe aaj bhi waise hi khada hoon. Mera desh mere liye sab kuch hai, aur desh se badhkar kuch nahi hota.
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/gLCwEXcrnR
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2025
शिखर धवन ने कहा- नहीं खेलूंगा पाक के खिलाफ
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए, जिससे देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई। हमले के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणियां कीं, जिससे भारतीय क्रिकेटर्स की नाराजगी और बढ़ गई।
खासतौर पर दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने इस हमले और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए यह ऐलान किया कि वह वर्ल्ड चौंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला नहीं खेलेंगे। धवन के इस रुख के बाद कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना समर्थन जताया, जिससे अंततः आयोजकों को भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करना पड़ा।
Official Statement from EaseMyTrip
Despite entering into a 5-year sponsorship agreement with the World Championship of Legends (WCL) two years ago, our stance has always been clear—EaseMyTrip will not be associated with or participate in any WCL match involving Pakistan
We…
— EaseMyTrip.com (@EaseMyTrip) July 19, 2025
आयोजकों ने जताया खेद
WCL ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ क्रिकेट फैंस को मनोरंजन और यादगार पल देना था, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों से माफी मांगते हुए कहा कि यह निर्णय सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है।
RCA एड-हॉक कमेटी ने किया मिराज स्टेडियम का दौरा, एमओयू पर सहमति !
बयान में कहा गया:
“वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स हमेशा से क्रिकेट को सम्मान और प्रेम देती रही है। हमारा एकमात्र उद्देश्य फैंस को खुश करने वाले पल देना रहा है। पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत दौरे और हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच वॉलीबॉल जैसे खेलों को देखकर हमने भी क्रिकेट में इस मुकाबले को कराने का प्रयास किया, ताकि दुनियाभर के दर्शकों को कुछ खास यादें मिल सकें।”
“अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंची”
WCL आयोजकों ने यह भी स्वीकार किया कि संभवतः उनके इस फैसले से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों को अनजाने में असुविधा हुई, जिन्होंने देश के लिए कई ऐतिहासिक योगदान दिए हैं। साथ ही, इस विवाद का असर ब्रांड्स और टूर्नामेंट की छवि पर भी पड़ा।
आखिर में आयोजकों ने कहा:
“हम एक बार फिर दिल से माफी मांगते हैं। हमें उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि हमारी मंशा केवल क्रिकेट प्रेमियों को खुशी देने की थी।”
Asia Cup संकट में, ACC चीफ बनकर मनमानी कर रहा मोहसीन नकवी; BCCI करेगा बॉयकॉट
WCL – भारत चैंपियंस स्क्वॉड:
युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, शिखर धवन, गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, विनय कुमार।
https://fitsportsindia.com/sports/badminton/thailand-open-badminton-satwik-chirag-withdraw-their-names-saina-nehwal-will-also-not-play/