मैनचेस्टर। IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में एक अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने उस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की थी। अब अभ्यास सत्र में भी पंत विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं। लिहाजा मैनचेस्टर टेस्ट में पंत की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल को सौंपा जा सकता है।
हालांकि पंत का बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है लेकिन वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। अभ्यास सत्र में इसकी झलक भी दिखाई दी, जबकि ध्रुव जुरेल कीपिंग ग्लव्स पहने दिखाई दिए। ऐसे में अब संभावना यही है कि IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज और ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर शामिल होंगे।
WCL : IND vs PAK मैच रद्द, भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद आयोजकों का फैसला
जुरेल आएंगे तो किस पर गिरेगी गाज
ध्रुव जुरेल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा। ये खिलाड़ी कौन होगा? ऐसे में करुण नायर, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक पर गाज गिर सकती है। वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले IND vs ENG टेस्ट में अपनी उपयोगिता साबित की थी। जबकि नायर को भी टीम प्रबंधन अभी और मौका दे सकता है। सबसे कमजोर कड़ी नीतिश कुमार रेड्डी साबित हो रहे हैं, लिहाजा उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
RCA एड-हॉक कमेटी ने किया मिराज स्टेडियम का दौरा, एमओयू पर सहमति !
समर्थन में पूर्व खिलाड़ी
बतौर विकेटकीपर भी जुरेल को कई एक्सपर्ट काफ़ी बेहतरीन मानते हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी जुरेल की जमकर तारीफ़ की। कार्तिक के मुताबिक़ जुरेल के पास एक बेहतरीन तकनीक है और विकेट के पीछे उनका संतुलन भी लाजवाब है जिसका उदाहरण है ऑली पोप का वह कैच जो उन्होंने लपका था। गुरुवार को भारतीय फ़ील्डिंग कोच टी दिलिप के मार्गदर्शन में जुरेल ने विकेटकीपिंग अभ्यास भी किया था।
Asia Cup संकट में, ACC चीफ बनकर मनमानी कर रहा मोहसीन नकवी; BCCI करेगा बॉयकॉट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखा था दम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अभ्यास मैच में एक मुश्किल पिच पर उन्होंने 80 और 68 रन की पारियां खेली थी। जुरेल ने इस दौरे पर भी इंग्लैंड लॉयंस के ख़िलाफ़ दो मैचों में तीन अर्धशतक जड़ते हुए बतौर बल्लेबाज़ प्लेइंग-इलेवन में दस्तक दे दी थी। बदक़िस्मती से अब तक तीनों ही टेस्ट में वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन गुरुवार को भारतीय सहायक कोच रयान टेन डेश्काटे ने इस बात का इशारा कर दिया है कि जुरेल हमारे विकल्पों में शामिल हैं।
https://fitsportsindia.com/cricket/ind-vs-eng-rajat-patidar-may-be-dropped-for-5th-test-who-will-replace-him-few-names-in-the-queue/