NZ vs ZIM पहला टेस्ट आज से, सेंटनर की कप्तानी की होगी परीक्षा

334
NZ vs ZIM 1st test starting today, tom latham ruled out due to injury, latest sports update
Advertisement

हरारे। NZ vs ZIM: जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट सीरीज खेल रही है। बीते सात महीनों में टीम ने पांच अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ कुल आठ टेस्ट मैच खेले हैं। भले ही इस दौरान उन्हें केवल एक जीत और एक ड्रॉ ही मिल सका हो, लेकिन कई मौकों पर उन्होंने शानदार खेल दिखाया और विरोधियों को टक्कर दी। ऐसे में अब आज से न्यूजीलैंड से उनका सामना होने जा रहा है। जो कि इस फॉर्मेट में उनके छठे प्रतिद्वंदी होंगे। लैथम की अनउपस्थिति में मिशेल सेंटनर की कप्तानी में कीवी टीम लगभग पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।

टॉम लैथम चोटिल, केन विलियमसन भी बाहर

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन NZ vs ZIM इस सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में व्यस्त हैं। चूंकि यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है, इसलिए न्यूजीलैंड अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने की योजना में है। वहीं, जिम्बाब्वे के लिए अच्छी खबर यह है कि सीनियर ऑलराउंडर सिकंदर रजा की वापसी हो चुकी है, जिससे उनकी बल्लेबाजी में मजबूती आई है। साथ ही अनुभवी शॉन विलियम्स भी शानदार फॉर्म में हैं, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। भारतीय दर्शकों को बता दें कि इस सीरीज का टीवी पर प्रसारण नहीं होगा। इस सीरीज में जिम्बाब्वे जहां घर में जीत दर्ज कर खुद को साबित करना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी एकतरफा सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे।

WCL 2025: चमत्कार से कम नहीं नहीं यह जीत, वेस्ट इंडीज को हरा सेमीफाइनल में इंडिया चैम्पियंस

मिचेल सेंटनर बने न्यूजीलैंड के नए कप्तान

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम कंधे की चोट के कारण NZ vs ZIM पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में मिशेल सैंटनर टीम की कमान संभालेंगे। सैंटनर न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान बनेंगे। सैंटनर न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान बनने जा रहे हैं, जो उनके करियर के लिए एक अहम पड़ाव है। लैथम को यह चोट इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम में खेले गए एक टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी थी। इसके बाद से वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह 7 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे और टीम में वापसी करेंगे।

KKR : चीफ कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया, अब ये खिलाड़ी दावेदारों में सबसे आगे

NZ vs ZIM पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), बेन कर्रन, तनुनुरवा माकोनी, निक वेल्च, ब्रायन बेनेट, रॉय काया, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, विंसेंट मसाकेसा, क्लाइव मांडांडे, ताफाद्जवा त्सिगा, वेलिंगटन मसाकद्जा, तनाका चिवांगा, ट्रेवर गवांडू, ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामुरी

न्यूजीलैंड: मिच सैंटनर (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओरूर्के, एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, विल यंग, टॉम लैथम।

Share this…