Cheteshwar Pujara ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट

505
Cheteshwar Pujara announced retirement from international cricket, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Cheteshwar Pujara : भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। पुजारा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच जून 2023 में खेला था। अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 206 रन रहा।

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में डेब्यू किया था, जो कि एक टेस्ट मैच था। उन्होंने महज 5 वनडे मैच खेले और 10.20 की औसत के साथ कुल 51 रन बनाए।

पुजारा ने लिखा भावुक पोस्ट

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में Cheteshwar Pujara ने लिखा, ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करना एक ऐसा अनुभव था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं दिल से आभारी हूं और सभी फॉर्मेट से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।’

Ind vs Eng: Cheteshwar Pujara ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

Women’s ODI World Cup : वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, कैंप कल से

मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं

पुजारा ने लिखा, ‘मैं बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को मेरे क्रिकेट करियर में मिले अवसर और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजी और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं जिनका मैं इतने सालों में प्रतिनिधित्व कर पाया हूं। मैं अपने गुरुओं, प्रशिक्षकों और आध्यात्मिक गुरु के अमूल्य मार्गदर्शन के बिना यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं उनका सदैव ऋणी रहूंगा।’

Cheteshwar Pujara का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाया ये शानदार रिकार्ड

‘मेरे सभी साथियों, सहयोJगी स्टाफ, नेट बॉलर, विश्लेषक, लॉजिस्टिक्स टीम, अंपायर, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडियाकर्मियों और उन सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जो पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करते हैं ताकि हम इस प्यारे खेल में प्रतिस्पर्धा कर सकें और खेल सकें। मेरे प्रायोजकों, साझेदारों और प्रबंधन टीम के लिए मैं सालों से मुझ पर आपकी निष्ठा और विश्वास और मेरे मैदान के बाहर की गतिविधियों का ध्यान रखने के लिए आपका तहे दिल से आभारी हूं।’

ODI World Cup 2027 : साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने तय किए वेन्यू, 18 शहरों में होंगे 54 मुकाबले

अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं

Cheteshwar Pujara ने लिखा, ‘यह खेल मुझे दुनिया भर में ले गया है और फैंस का जोशीला समर्थन और ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रही है। मैंने जहां भी खेला है, वहां की शुभकामनाओं और प्रेरणा से मैं अभिभूत हूं और हमेशा आभारी रहूंगा। निश्चित रूप से यह सब मेरे परिवार-,मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी पूजा, मेरी बेटी अदिति के अनगिनत त्याग और अटूट समर्थन के बिना संभव या सार्थक नहीं हो पाता। मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

Share this…