ODI World Cup 2027 : साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने तय किए वेन्यू, 18 शहरों में होंगे 54 मुकाबले

492
File Photo
Advertisement

नई दिल्ली। ODI World Cup 2027 के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने वेन्यू तय कर दिए हैं। टूर्नामेंट में कुल 54 मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें से 44 मैच साउथ अफ्रीका के 8 शहरों में होंगे। जिनमें जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, पार्ल, ब्लोएमफोंटेन, ईस्ट लंदन, डरबन और ग्केबरहा शामिल हैं। जबकि 10 मैचों का आयोजन नामीबिया-जिम्बाब्वे में किया जाएगा।

वनडे वर्ल्ड कप का पिछला खिताब 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और टीम इंडिया उपविजेता बनी थी। ये आयोजन भारत की मेजबानी में खेला गया था। अब ODI World Cup 2027 में साउथ अफ्रीका-नामीबिया और जिम्बाब्वे की संयुक्त मेजबानी में होना है। आयोजन के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक आयोजन समिति का गठन भी कर दिया है।

Shubman Gill नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी, फिजियो ने BCCI को भेजी ब्लड रिपोर्ट; दी राय

ये है टूर्नामेंट का फॉर्मेट

ODI World Cup 2027 दो ग्रुप्स में खेला जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में 7 टीमें होंगी। ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी सभी टीमों से मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में जाएंगी। इसके बाद टॉप टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। आखिर में फाइनल के जरिए नए चैंपियन का फैसला होगा।

Sanju Samson अस्पताल में भर्ती, एशिया कप से पहले बढ़ा दी टेंशन

साउथ अफ्रीका में छठा आईसीसी टूर्नामेंट

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009, पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2003 में वनडे वर्ल्ड कप को होस्ट किया है। इसके अलावा, साउथ अफ्रीका ने दो महिला वर्ल्ड कप भी सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। 2005 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2023 का टी20 वर्ल्ड कप, जिसमें प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

AUS vs SA: सीरीज जीतकर द. अफ्रीका ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लुंगी-केशव ने चूर किया कंगारुओं का घमंड

वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया को खेलना होगा क्वालिफायर

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम मेजबान के तौर पर पहले से ही ODI World Cup 2027 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, हालांकि नामीबिया को जगह बनाने के लिए अफ्रीकी क्वालिफायर से गुजरना होगा। बाकी टीमें ICC वनडे रैंकिंग से तय होंगी। टॉप 8 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी, जबकि आखिरी 4 देश ग्लोबल क्वालिफायर से मिलेंगे।

Share this…