मुंबई। Shubman Gill: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। टीम का ऐलान होने से पहले गिल के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, हालांकि बीसीसीआई ने उनको टी20 टीम का उपकप्तान बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया। वहीं एशिया कप 2025 से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था, लेकिन अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ये टूर्नामेंट नहीं खेलने वाले हैं।
Sanju Samson अस्पताल में भर्ती, एशिया कप से पहले बढ़ा दी टेंशन
ब्लड रिपोर्ट के बाद फिजियो ने बोर्ड को दी राय
रिपोर्ट के मुताबिक फिजियो ने Shubman Gill की ब्लड रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी है। इस दौरान फिजियो ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि गिल को दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने दिया जाए। गौरतलब है कि गिल की अगुवाई में नार्थ जोन की टीम का मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में ईस्ट जोन से होना है। हालांकि, हाल ही में हुए ब्लड टेस्ट के बाद फिजियो ने उनकी रिपोर्ट बीसीसीआई को भेजी और सलाह दी कि गिल दलीप ट्रॉफी में हिस्सा न लें।
AUS vs SA: सीरीज जीतकर द. अफ्रीका ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लुंगी-केशव ने चूर किया कंगारुओं का घमंड
अब ये खिलाड़ी हो सकता है नॉर्थ जोन का कप्तान
दलीप ट्रॉफी 2025 में अब Shubman Gill के बाद नॉर्थ जोन की कप्तानी अंकित कुर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है। नार्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन से होगा, ये मुकाबला बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गिल को नार्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था।
RCA : जयपुर-सीकर बनीं सीनियर वीमेन टी20 टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता
चार या पांच सितंबर को रवाना होगी भारतीय टीम
भारत की नजर अब एशिया कप 2025 पर होगी, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से दुबई में होगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम चार या पांच सितंबर को दुबई रवाना होगी। ऐसे में, भले ही नार्थ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी में आगे बढ़े तो भी Shubman Gill उपलब्ध नहीं रहेंगे। एशिया कप में गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।