Cheteshwar Pujara का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाया ये शानदार रिकार्ड

0
309
Cheteshwar Pujara's performance in county cricket, made a record by doing this feat latest sports news in hindi
Pic Credit: @SussexCCC
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित किये जा रहे काउंटी क्रिकेट चैम्पियनशिप में ससेक्स की ओर से खेल रहे भारतीय बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने डरहम की टीम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाकर नया रिकार्ड बना दिया है।

La Liga: रियाल मैड्रिड ने जीता खिताब, एस्पेनयोल को 4-0 से ठोका

इंग्लैंड के होव में कंट्री ग्राउंड स्टेडियम में खेले जा इस मुकाबले में पूजारा ने अपनी पहली पारी में 334 गेंदों पर शानदार 203 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ में 11 घंटे खेलकर 154 रनों की साझेदारी की। रिजवान ने पुजारा का साथ देते हुए 145 गेंदों परI 79 रन बनाए।

Asian Games 2022 पर संकट, भारत की भागीदारी चीन के रुख पर निर्भर

Cheteshwar Pujara ने इस टूर्नामेंट में ससेक्स की ओर से खेलते हुए वारविकशायर और वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने वारविकशायर के खिलाफ हुए मुकाबले में दूसरी पारी में नाबाद 201 रन बनाकर दोहरा शतक भी जड़ा था। वहीं, वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था।

थाला रिटर्न्स: धोनी की कप्तानी में आज हैदराबाद से भिड़ेगी Chennai Super Kings

अजहरुद्दीन की बराबरी कर रचा इतिहास

Cheteshwar Pujara काउंटी चैम्पियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। उन्होंने 1991 में डर्बीशायर की ओर से खेलते हुए लिसेस्टरशायर के खिलाफ 205 रन और 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रनों की शानदार पारी खेली थी। अजहरुद्दीन ने यह रिकॉर्ड 4 साल में पूरा किया था। जबकि, पुजरा ने यह रिकॉर्ड केवल कुछ ही दिनों में तोड़ दिया।

IPL 2022: डबल हेडर में आज Delhi Capitals से भिड़ेगी Lucknow Super Giants

टेस्ट क्रिकेट में है शानदार रिकार्ड

पिछले कुछ सालों से आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे Cheteshwar Pujara ने भारतीय टेस्ट टीम की ओर से 95 मैचों की 162 पारियों में 43.9 की औसत से 6713 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 18 शानदार शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहींए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here