अबु धाबी। Asia Cup 2025 की आज से शुरूआत होने जा रही है। ओपनिंग मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8.00 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 2016 में मीरपुर में खेला गया था, जहां अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी। लिहाजा आज हांगकांग के पास हिसाब चुकाने का मौका होगा। हालांकि अगर रिकॉर्ड बुक पर नजर डालें तो हांगकांग की टीम एशिया कप में आज तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
𝐉𝐮𝐬𝐭 1️⃣ 𝐝𝐚𝐲 𝐭𝐢𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐦𝐢𝐥𝐞𝐬 𝐫𝐞𝐭𝐮𝐫𝐧 🥰#DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/hdntz1Ena1
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 8, 2025
राशिद बन सकते हैं टॉप विकेट टेकर
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के पास एशिया कप के इस मैच में टूर्नामेंट का टॉप विकेट टेकर बनने का मौका है। वे 3 विकेट लेने के साथ टी-20 Asia Cup 2025 के टॉप विकेट टेकर बन जाएंगे। इस सूची में भारत के भुवनेश्वर कुमार (13 विकेट) नंबर-1 पोजिशन पर हैं, जबकि राशिद खान 11 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।
RCA : U19 वीमेन T20 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल कल, सेमीफाइनल में चमकीं सरिता, मुस्कान और अल्पना
टॉस जीतकर गेंदबाजी पहली पसंद
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम एक ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है। जहां टी20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है। इस मैदान पर अब तक 90 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 रन चेज और 41 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 136 रन रहा है।
Nations Cup 2025 : भारत ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में ओमान को हराया, कांस्य पदक जीता
कहां देख सकते हैं?
टी20 एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं। जियो हॉट स्टार पर भी क्रिकेट एशिया कप के मैच देख सकते हैं।
Korfball : एपेक्स यूनिवर्सिटी और कोर्फबॉल फैडरेशन के बीच MOU, खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर मंच
क्या कहते हैं हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले दी टीम को राहत, 6 महीने बाद किया ये काम
Asia Cup 2025 टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हांगकांग, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 3 में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। जबकि हांगकांग 2 मैच ही जीत सकी है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि एशिया कप के ओपनिंग मैच में यासिम मुर्तजा की हांगकांग रिकॉर्ड में सुधार करती है, या राशिद खान कर अफगानिस्तान भारी पड़ती है।
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐬𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐚𝐜𝐲 𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤! 🏏
The ACC Men’s T20I Asia Cup kicks off from 9th to 28th September in the UAE! 🤩
Get ready for thrilling matchups as the top 8 teams in Asia face off for continental glory! 👊#ACCMensAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/JzvV4wuxna
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2025
हांगकांग ने नहीं खेला था एशिया कप 2023
हांगकांग की टीम एशिया कप 2023 का हिस्सा नहीं थी। ऐसे में वो Asia Cup 2025 में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। ओपनिंग पेयर पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी। बाबर हयात और अंशुमान रथ पर तेज शुरुआत का जिम्मा होगा। मिडल ऑर्डर में अनुभवी किंचित शाह बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो सकते हैं और उन्हें मार्टिन कोएत्जी व जीशान अली जैसे बल्लेबाजों से सहयोग की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में कप्तान यासिम मुर्तजा के साथ निजाकत खान और अहसान खान स्पिन का जिम्मा संभालेंगे, जबकि मोहम्मद वाहिद इकलौते तेज गेंदबाज होंगे।
Chris Gayle का सनसनीखेज आरोप, कहा- IPL फ्रेंचाइजी ने अपमानित किया
अफगानिस्तान की कमान राशिद के हाथों में
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आगे 38 रनों पर ढेर हांगकांग, सुपर-4 में पाक
राशिद खान की अगुवाई में अफगान टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणीय सीरीज में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, यहां तक कि पाकिस्तान को भी धूल चटा दी। Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल ओपनिंग करेंगे। टीम को दोनों से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। मिडल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत और डार्विश रसूली पर जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी पर होगा। फजलहक फारूकी टीम के एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रहेंगे।
PAK vs AFG: नवाज की ‘हैट्रिक और फिर पंजा’, 66 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान; सीरीज पाकिस्तान के नाम
Asia Cup 2025 : अफगानिस्तान और हांगकांग की स्क्वॉड
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।
हांगकांग– यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।