Rishabh Pant की घर वापसी: चोट के बाद अब बेंगलुरु में शुरू होगा रिहैब

455
Rishabh Pant returns India, After injury, rehab in Bangalore, latest Cricket News
Advertisement

Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं। चोटिल पंत अब BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE), बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इंग्लैंड से लौटने के बाद पंत सीधे मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मुलाकात की।

  • मेडिकल टीम ने उन्हें रिहैब के लिए बेंगलुरु भेजने का सुझाव दिया।

  • फिलहाल उनके पैर पर अभी भी पट्टी बंधी हुई है और वे रिकवरी प्रोसेस से गुजर रहे हैं।

Asia Cup 2025 : अफगानिस्तान से हिसाब चुकाने उतरेगा हांगकांग, एशिया कप में पहली जीत की तलाश

इंग्लैंड में लगी थी गंभीर चोट

  • मैनचेस्टर टेस्ट (चौथा मैच) के दौरान Rishabh Pant को दाहिने पैर में चोट लगी।

  • चोट लगने के बाद वे रिटायर होकर मैदान से बाहर गए।

  • अगले दिन उन्होंने दर्द सहते हुए दोबारा बल्लेबाज़ी की और शानदार 54 रन की पारी खेली।

RCA : U19 वीमेन T20 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल कल, सेमीफाइनल में चमकीं सरिता, मुस्कान और अल्पना

वेस्टइंडीज सीरीज पर टिकी नज़रें

हालांकि पंत की मेडिकल रिपोर्ट अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी का लक्ष्य रख रहे हैं।

  • अगर तब तक फिट नहीं हुए तो,

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में उनका वापसी करना लगभग तय माना जा रहा है।

Nations Cup 2025 : भारत ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में ओमान को हराया, कांस्य पदक जीता

पंत का सकारात्मक संदेश

हाल ही में Rishabh Pant ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा—
“चोट चाहे कितनी भी बार लगे, दर्द हमेशा वैसा ही महसूस होता है। फर्क बस इतना है कि समय के साथ आपकी सहनशक्ति और रिकवरी का अनुभव बढ़ जाता है। सकारात्मक रहना और खुद पर भरोसा रखना बेहद ज़रूरी है। जीवन आपको और मजबूत बनाने के लिए कठिनाइयाँ देता है।”

Asia Cup 2025: एशिया कप क्रिकेट का आगाज कल से, ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान की हांगकांग से भिड़ंत

चोट के बावजूद खेला था मैनचेस्टर टेस्ट

23 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद Rishabh Pant के पैर पर लगी थी। दर्द की वजह से उन्हें रिटायर होकर मैदान छोड़ना पड़ा। लेकिन अगले ही दिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पैर पर पट्टी बांधकर दोबारा बल्लेबाज़ी की और शानदार अर्धशतक (54 रन) पूरा किया। यह पारी टीम के लिए अहम साबित हुई।

Chris Gayle का सनसनीखेज आरोप, कहा- IPL फ्रेंचाइजी ने अपमानित किया

ओवल टेस्ट से बाहर रहे

Rishabh Pant को मौके ही मौके, लेकिन नहीं निकल रहे छक्के-चौके

चोट की गंभीरता के कारण पंत लंदन में खेले गए आखिरी टेस्ट (ओवल) का हिस्सा नहीं बन पाए। सीरीज खत्म होने के बाद भी वे कुछ समय तक इंग्लैंड में ही रहे और अब भारत लौटकर रिहैब की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान वे सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने रिकवरी अपडेट साझा करते रहे।

Share this…