RCA : U19 वीमेन T20 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल कल, सेमीफाइनल में चमकीं सरिता, मुस्कान और अल्पना

622
मुस्कान बिश्नोई, मैना सियोल और कनिष्का प्रजापत
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 वीमेन T20 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। निर्णायक भिड़ंत में टीम A और टीम F आमने-सामने होंगी। यह मैच 9 सितम्बर को शाम 5:30 बजे RCA अकादमी मैदान पर खेला जाएगा।

Asia Cup 2025: एशिया कप क्रिकेट का आगाज कल से, ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान की हांगकांग से भिड़ंत

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच

पहला सेमीफाइनल: टीम A बनाम टीम O
  • परिणाम: टीम A ने 15 रन से जीत दर्ज की।

  • टीम A की पारी: 116/9

    • रोचले यादव – 32 रन

    • दृष्टि खोड़ा – 26 रन

  • टीम O की गेंदबाजी:

    • अल्पना रावत – 15 रन देकर 4 विकेट

  • टीम O की पारी: 101/7

    • मुस्कान बिश्नोई – नाबाद 66 रन

    • अल्पना रावत – 18 रन

  • टीम A की गेंदबाजी:

    • मैना सियोल – 3 विकेट (11 रन देकर)

    • दृष्टि खोड़ा – 1 विकेट

Chris Gayle का सनसनीखेज आरोप, कहा- IPL फ्रेंचाइजी ने अपमानित किया

World Wrestling Championship में अंशु मलिक ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंची

दूसरा सेमीफाइनल: टीम I बनाम टीम F
  • परिणाम: टीम F ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

  • टीम I की पारी: 103/3

    • सरिता कसाना – नाबाद 62 रन

    • जानवी – 16 रन

  • टीम F की गेंदबाजी:

    • प्रतिज्ञा और रितिका – 1-1 विकेट

  • टीम F की पारी: 109/4

    • कनिष्का प्रजापत – नाबाद 45 रन

    • नीतू कंवर – 23 रन

    • किलम – 22 रन

  • टीम I की गेंदबाजी:

    • निकिता और माहिरा – 1-1 विकेट

PAK vs AFG: नवाज की ‘हैट्रिक और फिर पंजा’, 66 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान; सीरीज पाकिस्तान के नाम

सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी

खिलाड़ी प्रदर्शन
सरिता कसाना नाबाद 62 रन
मुस्कान बिश्नोई नाबाद 66 रन
अल्पना रावत 18 रन और 4 विकेट
मैना सियोल 3 विकेट (11 रन देकर)
रोचले यादव 32 रन
कनिष्का प्रजापत नाबाद 45 रन

Share this…