PAK vs SL: पाकिस्तान ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, 3/0 से कब्जाई सीरीज

106
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का समापन रविवार 16 नवंबर को हो गया। इस सीरीज में श्रीलंका की टीम का सूपड़ा साफ हो गया है। श्रीलंका की टीम इस तीन मैचों की सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबला 6 विकेट से जीता और सीरीज 3-0 से अपने नाम की। ये सीरीज बीच में लटकने वाली थी, क्योंकि श्रीलंका के खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे को सुरक्षा कारणों से छोडऩे वाले थे, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाडिय़ों को धमकी देकर उन्हें वहां रुकने के लिए बोला था। इस सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज हारिस राउफ रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट निकाले।

श्रीलंका ने दिया 212 रनों का लक्ष्य

रावलपिंडी में खेले गए PAK vs SL तीसरे मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला सही साबित भी हुआ, क्योंकि श्रीलंका की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन टीम 211 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इस पारी में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने बनाया, जो 48 रनों की पारी खेलने में सफल हुए। उनके अलावा 34 रन कप्तान कुसल मेंडिस ने बनाए और 32 रन पवन रथनायके ने खेली। 29 रनों की पारी कामिल मिसारा के बल्ले से निकली।

Asia Cup Rising Stars: भारत को 8 विकेटों से मिली करारी हार, पाकिस्तान सेमीफाइनल में

पाकिस्तान ने 45वें ओवर में हससिल किया लक्ष्य

पाकिस्तान के लिए इस पारी में मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट निकाले। वहीं, 2-2 विकेट हारिस राउफ और फैसल अकरम को मिले। 1-1 सफलता शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ के हाथ लगी। PAK vs SL इस मुकाबले में पाकिस्तान को 212 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 45वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए 61 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए, जबकि 55 रनों की पारी सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने खेली। 42 रन हुसैन तलत के बल्ले से निकले और बाबर आजम 34 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के लिए तीन विकेट जेफ्री वैंडरसे को मिले। अब श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है, जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे है।

Share this…