Home Cricket India vs Sri Lanka t20: ये हो सकती है टीम इंडिया की...

India vs Sri Lanka t20: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

0

नई दिल्ली। India vs Sri lanka: मेजबान श्रीलंका पर वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत दर्ज करना है। भारतीय टीम श्रीलंका के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है, लेकिन जिस तरह से श्रीलंका ने टीम इंडिया को तीसरे वनडे मैच में हराया था उसके बाद भारतीय टीम को बेहद सावधानी के साथ टीम का चयन करना होगा। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

IND vs SL: टी-20 सीरीज आज से, क्या कहते हैं आंकड़े

टीम में अगर कुछ बदलाव नहीं हुआ तो कप्तान शिखर धवन इस मैच में भी पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों की जोड़ी ने वनडे सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसी भी संभावना है कि फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडीक्कल को डेब्यू का मौका दिया जाए और उनसे पारी की शुरुआत कराई जाए।

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव होंगे जिनका वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मनीष पांडे के लिए वनडे सीरीज अच्छा नहीं बीता था इस वजह से उन्हें शायद ही इस टीम में जगह मिल पाए।

Tokyo Olympics : शूटर्स ने किया निराश, दिव्यांश और दीपक भी फाइनल की रेस से बाहर

ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों ने ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को पहले मैच में मौका मिलता है। वहीं ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया है। इस तरह से उनपर भी तलवार लटकी रहेगी। इनके अलावा क्रुणाल पांड्या की वापसी भी हो सकती है।

पडिक्कल और ऋतुराज को करना पड़ सकता है इंतजार

वन-डे सीरीज के दौरान वरुण, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल ही ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला। बैटिंग लाइन-अप में फिलहाल जगह फुल है। ऐसे में ऋतुराज और पडिक्कल को और इंतजार करना पड़ सकता है, पर चक्रवर्ती डेब्यू कर सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर प्लेइंग-11 में वापसी करेंगे। उन्हें तीसरे वन-डे में आराम दिया गया था।

Tokyo Olympics: नौकायन में सेमीफाइनल में पहुंची अर्जुन और अरविंद की जोड़ी

संभावित एकादश:

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ/देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, चेतन साकरिया, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version