टोक्यो। Tokyo Olympics की शूटिंग और टेनिस स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। मेंस 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके हैं। दीपक 624.7 अंकों के साथ 26वें और दिव्यांश 622.8 अंकों के साथ 32वें स्थान पर रहे।
Deepak Kumar, Divyansh Panwar failed to qualify for the medal round in the Men’s 10m Air Rifle event. finishing 26th and 32nd respectively#Tokyo2020 | #Olympics | #Cheer4India
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 25, 2021
इससे पहले महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की मनु भाकर और यशस्वनी देसवाल भी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 575 अंकों के साथ 12वें और देसवाल 573 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहीं। वहीं टेनिस में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिला डबल्स के पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गई।
Shooters @DivyanshSinghP7 and @Deepak_g_arya fail to qualify for the final of 10m Air Rifle at the #Tokyo2020. Divyansh scored 622.8 points to finish 32nd while Deepak scored 624.7 to finish 26th in the qualification round. #Cheer4India
— SAIMedia (@Media_SAI) July 25, 2021
टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर का पदक जीतने का सपना टूट गया। उन्हें महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं। फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप 8 में आना था।
Tokyo Olympics: सानिया मिर्जा-अंकिता रैना की जोड़ी पहले दौर में ही हारी
मनु भाकर ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था। इस अहम मुकाबले में मनु की पिस्टल ने भी उनका साथ नहीं दिया। दूसरी सीरीज के बीच में मनु की पिस्टल के इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर में सर्किट की खराबी थी। 19 वर्षीय को तब कोच और जूरी के एक सदस्य के साथ टेस्ट टेंट में जाना पड़ा, जहां इसे बदला गया। ये पूरी प्रक्रिया मनु भाकर को महंगी पड़ी और उन्हें 575 अंकों के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा। हालांकि, मनु ने 5वीं सीरीज में वापसी की थी। उन्होंने इस सीरीज में 98 रन बटोरे थे। मनु के लिए यह एक कठिन दिन था क्योंकि उन्हें तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा और तीसरी सीरीज में वह 5 मिनट तक शूटिंग नहीं कर पाईं।
Tokyo Olympics: सिर्फ 29 मिनट में सिंधु ने जीता मैच
यशस्विनी सिंह देसवाल को भी हार का सामना करना पड़ा। देसवाल 574 स्कोर करके 13वें स्थान पर रहीं। शीर्ष पर चीन की जियान रानशिंग रहीं। उन्होंने 587 अंक हासिल किए। वहीं, यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं।