नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) के मेडल विजेताओं से गुरुवार को निवास पर मुलाकात की। जहां प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी, वहीं खिलाड़ियों ने भी पीएम से अपने अनुभव साझा किए। साथ ही खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टॉल भेंट किया। भारत ने इस साल टोक्यो में कीर्तिमान स्थापित करते हुए सबसे ज्यादा 19 मेडल जीते हैं, जिनमें पांच गोल्ड मेडल भी शामिल हैं।
Prime Minister @narendramodi hosts Indian #Paralympic Contingent at his residence
You are the ambassadors of the country and have increased the prestige of the nation at the world stage: PM @narendramodi #Praise4Para
Read more: https://t.co/1sr2zAnI5g pic.twitter.com/SF5mhxcAlo
— PIB India (@PIB_India) September 9, 2021
T20 World Cup 2021 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, रुबेल हुसैन OUT
Paralympic खेलों में 1968 से भाग ले रहा है भारत
टोक्यो से पहले 2016 रियो पैरालंपिक में भारत ने दो गोल्ड मेडल सहित 4 मेडल जीते थे। भारतीय टीम 1968 से Paralympic में भाग ले रही है।टोक्यो में भारत से 9 खेलों में 54 खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में भाग लिया। पैरालंपिक में जाने से पहले भी PM ने खिलाड़ियों से बात की थी। उसके बाद जब खिलाड़ियों ने पदक जीते तो PM ने न केवल सबको व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी, बल्कि उनसे टोक्यो में फोन पर बात भी की थी।
PM @narendramodi gives a pat on the back to multi-talented #SuhasYathiraj who won silver medal in #badminton at #Paralympics@IndiaSports @Media_SAI @PMOIndia @MIB_India @PIB_India @ianuragthakur @dmgbnagar pic.twitter.com/yI4TrMxrPu
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2021
Tokyo Paralympics में भाग लेने वाले एथलीटों से आज मिलेंगे PM नरेंद्र मोदी
पीएम ने झाझरिया को दी बधाई
प्रधानमंत्री ने टोक्यो में जीतने वाले Paralympic खिलाड़ियों से अपने घर पर मुलाकात की। उन्होंने तीन पैरालंपिक में मेडल विजेता जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया को बधाई दी। झाझरिया ने 2002 मास्को पैरालंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता था। टोक्यो में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। झाझरिया 3 पैरालंपिक्स या ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और कुश्ती में पहलवान सुशील कुमार दो बार मेडल जीत चुके हैं।
US Open 2021: सेमीफाइनल में पहुंचे Djokovic, करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने से दो कदम दूर
यथिराज ने जीता था रजत पदक
प्रधानमंत्री ने नोएडा के DM सुहास एल यथिराज को बधाई दी। यथिराज ने Tokyo Paralympic में बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में सिल्वर मेडल जीता। सुहास भारत के पहले IAS अधिकारी भी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीता है।
कृष्णा नागर ने शेयर किए अपने अनुभव
पैरालंपिक्स में पहली बार शामिल बैडमिंटन में भारतीय पैरा एथलीटों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। कृष्णा नागर सहित भारत से सात बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया और दो गोल्ड सहित चार मेडल जीते। प्रधानमंत्री से मुलाकात में कृष्णा नागर ने अपने अनुभव शेयर किए।
Its been a privilege meeting, @narendramodi Ji, Hon’ble Prime Minister of India. Really grateful for his encouraging words and the support extended by the government of India to us. Your continued support is only going to help us aim higher. pic.twitter.com/SSlWbTiImA
— Krishna Nagar (@Krishnanagar99) September 9, 2021
पलक ने भी साझा किए अपने अनुभव
Tokyo Paralympic में पलक कोहली ने एसएल-3 और एसयू-5 कैटेगरी के बैडमिंटन के मिक्स्ड इवेंट में प्रमोद कुमार के साथ सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, हालांकि वे मेडल से चूक गईं। ब्रॉन्ज मेडल के हुए मैच में उनकी जोड़ी को जापान के दाइसुके फुजहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी। पलक ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में अपने अब तक के सफर के अनुभवों को साझा किया।