इस्लामाबाद। PAK vs SL vs ZIM: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। अब आज से पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे सहित तीन टीमें हिस्सा लेंगी। पहले जिम्बाब्वे की जगह अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेने वाली थी, लेकिन फिर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के ऊपर मिसाइल से हमला किया था, जिसका अफगानिस्तान ने मुंह तोड़ जवाब दिया था। पाकिस्तान के हमले में तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स की मौत हो गई थी। इसके बाद अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में खेलने का फैसला नहीं लिया था। इसी वजह से जिम्बाब्वे की एंट्री हुई। ट्राई सीरीज के लिए तीनों ही टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं।
Sri Lanka Tour of Pakistan 2025 #PAKvSL
▫️ Two Players Returning Home
Captain Charith Asalanka and fast bowler Asitha Fernando, both suffering from illness, will return home.
The two players will not take part in the upcoming tri-series featuring Sri Lanka, Pakistan, and… pic.twitter.com/71Z3RVQPQW— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 17, 2025
श्रीलंकाई टीम के कप्तान सहित दो खिलाड़ी स्वदेश लौटे
वहीं कप्तान चरिथ असलंका सहित श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दो सीनियर खिलाड़ी बीमारी के कारण PAK vs SL vs ZIM त्रिकोणीय सीरीज छोडक़र स्वदेश लौटेंगे। एसएलसी ने बयान में कहा कि दासुन शनाका को ट्राई सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसमें मेजबान टीम और जिम्बाब्वे भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है। एसएलसी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं। कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो। दोनों ही बीमार हैं और स्वदेश लौटेंगे। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।’
Asia Cup Rising Stars: भारत का आज ओमान से नॉकआउट मुकाबला, मिलेगा पाकिस्तान से बदला लेने का मौका
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होगा पहला मुकाबला
PAK vs SL vs ZIM ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 22 नवंबर को श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी। फिर 23 नवंबर को उसका सामना फिर से जिम्बाब्वे की टीम से होगा। ट्राई सीरीज का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 27 नवंबर को मैच होगा। ट्राई सीरीज के सभी मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।
Ranji Trophy : दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने 570 रनों पर घोषित की पारी, महिपाल-कार्तिक के धमाकेदार शतक
PAK vs SL vs ZIM ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे: 18 नवंबर, रावलपिंडी
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे: 20 नवंबर, रावलपिंडी
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: 22 नवंबर, रावलपिंडी
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे: 23 नवंबर, रावलपिंडी
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे: 25 नवंबर, रावलपिंडी
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: 27 नवंबर, रावलपिंडी
फाइनल : 29 नवंबर, रावलपिंडी
Team India का नया संकट, घर में हार रही मुकाबले, स्पिन के जाल में फंस रहे खिलाड़ी
PAK vs SL vs ZIM ट्राई सीरीज में तीनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान: अब्दुल समद, बाबर आजम, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, सईम अयूब, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान तारिक, फखर जमान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, कामिंडु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तदिवानाशे मारुमानी, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी, ब्रेंडन टेलर।
