Asia Cup Rising Stars: भारत का आज ओमान से नॉकआउट मुकाबला, मिलेगा पाकिस्तान से बदला लेने का मौका

122
Advertisement

कतर। Asia Cup Rising Stars: भारतीय क्रिकेट टीम जहां एक ओर अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं एक टीम दोहा में एशिया कप राइजिंग स्टार्स में हिस्सा ले रही है। इंडिया ए ने जितेश शर्मा की कप्तानी में पहले मैच में यूएई को बुरी तरह से मात दी थी, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ए से उसे हार का सामना करना पड़ा। अब आज भारत का मुकाबला ओमान से है और भारत के लिए यह मुकाबला नॉकआउट की तरह है। अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो टीम इंडिया के पास पाकिस्तान से हार का बदला लेने का मौका रहेगा। आज का मुकाबला जीतने के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और फिर फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत हो सकती है।

आज भारत का मुकाबला ओमान से, होगा नॉकआउट मुकाबला

पाकिस्तान ए ने Asia Cup Rising Stars में अपने पहले दोनों मैच जीतकर इस टूर्नामेंट के समीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं बात अगर भारत ए की करें तो उसने दो में से एक मैच जीता है और इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला ओमान से होगा, जो 18 नवंबर को होना है। ओमान के भी दो अंक हैं और टीम तीसरे नंबर पर है। यानी इंडिया ए की टीम अगर दूसरे मैच में ओमान को मात देती है तो उसे भी सेमीफाइनल की टिकट मिल जाएगी।

Ranji Trophy : दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने 570 रनों पर घोषित की पारी, महिपाल-कार्तिक के धमाकेदार शतक

इधर, बांग्लादेश से हारा अफगानिस्तान, रोचक हुई सेमीफाइनल की दौड़

Asia Cup Rising Stars 2025 में ग्रुप ए में सेमीफाइनल की लड़ाई रोमांचक हो गई है। सोमवार को श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को हराकर खाता खोला। वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ए ने अफगानिस्तान ए को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ए को हराने वाली अफगानिस्तान ए की टीम ने बांग्लादेश ए के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया। उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ए की जीत से ग्रुप ए में सेमीफाइनल की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई। बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए और अफगानिस्तान ए में से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी इसका फैसला 19 नवंबर को होगा। अफगानिस्तान ए का सामना हॉन्गकॉन्ग से होगा। श्रीलंका ए का सामना बांग्लादेश ए से होगा।

Team India का नया संकट, घर में हार रही मुकाबले, स्पिन के जाल में फंस रहे खिलाड़ी

23 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मैच

एशिया कप राइजिंग स्टार्स का सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन में हो जाएंगे। इसके बाद 23 नवंबर को इसका फाइनल होगा। इससे पहले जब हाल ही में एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट खेला गया था, उस वक्त भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। अब फिर से ऐसा ही हो सकता है। एशिया कप के फाइनल में तो भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अब भारतीय टीम के पास भी ऐसा मौका आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ना केवल टीम इंडिया लीग मैच में मिली हार का बदला ले लेगी, साथ ही Asia Cup Rising Stars के खिताब पर भी कब्जा कर लेगी। हालांकि इसके लिए आने वाले कुछ मैच काफी अहम होने जा रहे हैं।

Share this…