IND vs SA: गिल का गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेलना लगभग तय, अब कौन करेगा रिप्लेस; रेस में आधा दर्जन नाम

109
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने पुष्टि की कि वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे। टीम का मंगलवार को वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र होगा। सूत्र ने कहा, ‘उन्हें गर्दन में तेज दर्द है और हमें चोट के बारे में और विस्तार से बताने की अनुमति नहीं है।

उन्हें गर्दन का कॉलर पहनना जारी रखना होगा।’ गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम पहले टेस्ट की चौथी पारी में 124 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और 30 रन से हार गई। गिल अगर बाहर हो जाते हैं तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है।

PAK vs SL vs ZIM: पाकिस्तान में आज से शुरू होगी ट्राई सीरीज, पहला मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच

नीतीश रेड्डी, सुदर्शन और पडिक्कल हो सकते हैं विकल्प

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। कोलकाता में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है। ऊपर से कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। चयनकर्ता ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। रिपोर्ट की मानें तो नीतीश को शुभमन के बैकअप के रूप में जगह मिली है। हालांकि भारत के पास बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को खिलाने का विकल्प होगा।

Asia Cup Rising Stars: भारत का आज ओमान से नॉकआउट मुकाबला, मिलेगा पाकिस्तान से बदला लेने का मौका

अक्षर पटेल की हो सकती है दूसरे टेस्ट से छुट्टी

IND vs SA: शानदार जीत के पांच बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने कर दिया कमाल

22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले IND vs SA दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में एक और बड़ा बदलाव कर सकती है। हेड कोच गौतम गंभीर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को उतार सकते हैं। साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कोलकाता टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर नंबर-3 पर खेले थे। अगर सुदर्शन या पडिक्कल में से कोई एक खेलता है तो सुंदर फिर से निचले क्रम में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं।

Ranji Trophy : दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने 570 रनों पर घोषित की पारी, महिपाल-कार्तिक के धमाकेदार शतक

IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए इन नामों पर भी चर्चा संभव

साई सुदर्शन: अगर गिल दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर साई सुदर्शन उनकी जगह टीम प्लेइंग-11 में आ सकते हैं। सुदर्शन को वैसे भी टीम मैनेजमेंट लंबी रेस के घोड़े की तरह देख रहा है। वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह वैसे तो तीसरे नंबर पर खेलते हैं। हालांकि, कोलकाता में टीम ने वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर खिलाया था तो सुदर्शन चौथे नंबर पर गिल की जगह खेल सकते हैं।

देवदत्त पडिक्कल: टीम में सुदर्शन के अलावा एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो हैं देवदत्त पडिक्कल। पडिक्कल भी टीम में उनका स्थान ले सकते हैं। गिल की जगह वह नंबर-4 पर खेल सकते हैं। पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। वह टीम में नियमित जगह तो नहीं बना पाए लेकिन घरेलू पिचों पर अच्छा करने की काबिलियत इस बल्लेबाज हैं जो टीम के काम आ सकती है।

सरफराज खान: सुदर्शन और पडिक्कल टीम का हिस्सा हैं। ये दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऊपरी क्रम में खेलते हैं। अगर टीम गिल की तरह के बल्लेबाज को ही टीम में चाहेगी तो उसके पास सरफराज खान का विकल्प मौजूद है। वह टीम में नहीं हैं लेकिन अगर गिल बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में जगह मिल सकती है और वह प्लेइंग-11 में भी खेल सकते हैं। सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

करुण नायर: इस लिस्ट में एक और नाम है जो टीम इंडिया में आ सकता है और वो हैं करुण नायर। नायर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे लेकिन अच्छा नहीं कर सके थे इसी कारण बाहर कर दिए गए। वह इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कर्नाटक की पहली पारी में उन्होंने 95 रन बनाए थे। घरेलू जमीन पर नायर का अनुभव अहम समय पर टीम के काम आ सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़: ऋतुराज गायकवाड़ एक और विकल्प हैं। यूं तो गायकवाड़ भी ओपनर हैं। गिल भी वनडे और टी20 में ओपनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट में नंबर-4 पर खेलते हैं। इसी तरह गायकवाड़ भी नंबर-4 पर खेल सकते हैं। गायकवाड़ को तकनीकी तौर पर काफी मजबूत माना जाता है।

Team India का नया संकट, घर में हार रही मुकाबले, स्पिन के जाल में फंस रहे खिलाड़ी

IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल/नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Share this…