Asia Cup Rising Stars: भारत की सेमीफाइनल में शानदार एंट्री, अब बांग्लादेश से टक्कर संभव

77
Advertisement

कतर। Asia Cup Rising Stars: भारतीय टीम ने ओमान को हराकर कमाल कर दिया है। मेन्स एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में इंडिया-ए ने ओमान को 6 विकेट से धूल चटाते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंडिया-ए ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंडिया-ए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। वहीं, बांग्लादेश-ए ने 17 नवंबर को अफगानिस्तान को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब तक 4 में से 3 सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। अब सिर्फ एक टीम का फैसला होना बाकी है। आज चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम भी तय हो जाएगी।

भारत के लिए हर्ष दुबे ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ओमान के खिलाफ Asia Cup Rising Stars के इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे हर्ष दुबे, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। हर्ष को नमन धीर और नेहाल वढेरा का भी बखूबी साथ मिला। नमन धीर ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 30 रन बनाए जबकि नेहाल वढेरा ने 23 रनों का योगदान दिया। इससे पहले टॉस जीतकर इंडिया-ए ने ओमान को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम ने वसीम अली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। वसीम अली अपनी अर्धशतकीय पारी में 45 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व 1 छक्का लगाया। भारत की ओर से स्पिनर सुयश शर्मा और गुरजापनीत सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।

Babar Azam : ICC ने बाबर आज़म पर लगाया जुर्माना, मिला एक डिमेरिट पॉइंट

ओमान के गेंदबाज रहे बेअसर, वैभव सूर्यवंशी सस्ते में निपटे

ओमान के 135 रनों के जवाब में इंडिया-ए का आगाज बेहद खराब रहा। भारतीय सलामी जोड़ी प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। वैभव सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि प्रियांश ने 10 रन बनाए। इसके बाद हर्ष दुबे ने मोर्चा संभालते हुए 17.5 ओवर में भारतीय टीम को Asia Cup Rising Stars के इस मैच में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हर्ष दुबे ने 44 गेंदों का सामना किया और 7 चौके व 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली। शफीक जान, जय ओडेद्रा, आर्यन बिष्ट और समय श्रीवास्तव को 1-1 सफलता मिली।

IND vs SA : दूसरे टेस्ट की स्क्वॉड में नीतीश रेड्डी शामिल, गिल के खेलने पर संशय

फिलहाल ऐसा है अंकतालिका का हाल

ग्रुप बी से इंडिया ए के अलावा पाकिस्तान ए ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ओमान ओर यूएई बाहर हो गए हैं। ग्रुप ए से सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा इसका फैसला आज होगा। अफगानिस्तान ए को हॉन्गकॉन्ग से भिडऩा है। वहीं श्रीलंका ए को बांग्लादेश ए से भिडऩा है। Asia Cup Rising Stars 2025 के ग्रुप ए में बांग्लादेश ए 2 मैचों में 2 जीत और 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है। श्रीलंका ए 2 मैच में 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान ए 2 मैच में 1 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। हॉन्गकॉन्ग के 2 मैच में खाता नहीं खुला है।

Share this…