Pro Kabaddi : अब जयपुर लेगा ’पंगा’, प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का दूसरा चरण कल से गुलाबी नगर में

480
Advertisement

जयपुर। Pro Kabaddi (पीकेएल) सीज़न 12 गुलाबी नगर में धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। विशाखापट्टनम के बाद पीकेएल सीजन 12 का दूसरा चरण 12 सितंबर से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आखिरी बार जनववरी 2024 में प्रो कबड्डी लीग का जयपुर में आयोजन हुआ था। ऐसे में करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद जयपुरवासी अपनी घरेलू टीम पिंक पैंथर्स को अपने घर में एक्शन में देखेंगे।

BAN vs HK: आज मजबूत शुरूआत के लिए उतरेगा बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग हारी तो होगी बाहर

जयपुर में 27 सितंबर तक धमाल

PKL सीज़न 12 का जयपुर चरण 12 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 12 टीमों के बीच कई मैच खेले जाएँगे। यह चरण 11 सितंबर को विशाखापत्तनम चरण के समापन के बाद आया है, जिसमें पुनेरी पलटन, दबंग दिल्ली के.सी., तेलुगु टाइटन्स और यू मुंबा ने Pro Kabaddi सीज़न 12 में अपने दबदबे के शुरुआती संकेत दिए हैं।

IND vs PAK मुकाबले पर अब ‘सुप्रीम संकट’, रद्द करने की याचिका पहुंची सर्वोच्च न्यायालय

PKL के फॉर्मेट में बदलाव

जयपुर लेग के शुभारंभ पर मशाल स्पोर्ट्स के बिज़नेस हेड और Pro Kabaddi League के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा, “भारत खेल जगत में विकसित हो रहा है, विभिन्न खेलों में नई लीग उभर रही हैं। प्रासंगिक बने रहने के लिए, हमें इनोवेशन करना होगा। यही वजह है कि पीकेएल ने अपने फॉर्मेट में बदलाव किया है ताकि इसे प्रशंसकों के लिए और अधिक रोमांचक और खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। टाई-ब्रेकर नियम की शुरुआत ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक मैच एक निर्णायक परिणाम दे। इस सीज़न में, हम पहले ही पाँच टाई-ब्रेकर देख चुके हैं।”

Kuldeep Yadav होंगे अगले मैच से ड्रॉप, 4 विकेट लेने का मिलेगा ऐसा इनाम!

नई प्रतिभाओं को मिला मंच

Pro Kabaddi League में आज जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे गुजरात जायंट्स को कड़ी टक्कर

AKFI के अध्यक्ष विभोर जैन ने कहा,” अब तक का सफ़र बहुत अच्छा रहा है। महासंघ ज़मीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, और लीग ने इन खिलाड़ियों को एक मंच और पहचान दी है। यह उनके लिए आगे बढ़ने का एक शानदार मौका है। तालमेल बहुत खूबसूरती से बना है, और यह सभी के लिए अच्छा रहा है – खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी यह सकारात्मक रहा है।

Women’s Hockey Asia Cup: सुपर-4 में भारत ने कोरिया को रौंदा, अब चीन से होगा सामना

पिंक पैंथर्स की अच्छी शुरूआत

घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान नितिन रावल ने कहा,”हमने Pro Kabaddi 12 की शानदार शुरुआत की है। दो जीत पहले ही हासिल कर ली हैं और दो बेहद करीबी मैच जो हमारे पक्ष में जा सकते थे। टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी दिख रही है। अपने घरेलू मैदान पर खेलने से हमें ऊर्जा का एक विशेष संचार मिलता है, और मुझे विश्वास है कि हमारे प्रशंसक बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आएंगे। उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है, और हम मैदान पर अपना 100 फीसदी देकर और इस लय को आगे बढ़ाकर उस विश्वास को चुकाना चाहते हैं।”

IND vs UAE : सिर्फ 27 गेंदों में यूएई को निपटाया, एशिया कप में भारत की 9 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत

पिंक पैंथर्स की बेंगलुरु बुल्स से टक्कर

जयपुर लेग में घरेलू पसंदीदा, दो बार की चौंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स के साथ भिड़ेगी, जो एक रोमांचक शुरुआती मैच होने का वादा करता है। दिन के दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा, जिससे राजस्थान की राजधानी में एक रोमांचक वापसी की तैयारी हो जाएगी।

Share this…