RCA : राज्य स्तरीय अंडर-23 ट्रॉफी का आगाज़, झुंझनू और टोंक ने जीते अपने मैच

264
RCA, State level Under-23 trophy, Day 1, Jhunjhunu and Tonk won their match, latest cricket news
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-23 ट्रॉफी का पहला दिन रोमांचक रहा। जयपुर में खेले गए मुकाबलों में झुंझनू और टोंक की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीते।

अनंतम ग्राउंड – झुंझनू ने दौसा को 7 विकेट से हराया

RCA की अंडर-23 ट्रॉफी के पहला मैच दौसा और झुंझुनूं के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दौसा की टीम 162 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए देवकृत शर्मा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि राम शर्मा ने 29, लीलाधर ने 15 और ध्रुव ने 12 रन का योगदान दिया। झुंझनू के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंकुश कुमार, कुलदीप नरुका, कार्तिक शर्मा और आर्यन कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए झुंझनू ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। अंकित गुर्जर 44 और परवेज रशीद 41 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड सिंह ने 26 और अंकुश कुमार ने 27 रन जोड़े। दौसा की ओर से देवकृत शर्मा, ध्रुव सेठी और पृथ्वी ने एक-एक विकेट लिया।

Handball : राजस्थान के दुष्यंत व कार्तिक अंडर-17 भारतीय हैंडबॉल टीम में

जीआर ग्राउंड – टोंक ने प्रतापगढ़ को 8 विकेट से दी मात

दिन का दूसरा मुकाबला टोंक और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें टोंक ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ की टीम केवल 64 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के लिए अनिल मीणा ने 30 और अजय ने 20 रन बनाए। टोंक की ओर से मो. साद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। गणेश सुथार ने 3 और शुभांकर त्यागी ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टोंक ने महज 2 विकेट खोकर 65 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। विशाल सैनी ने टीम के लिए 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली। प्रतापगढ़ के लिए नीलेश टांक और अनघ नंदवाना ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Share this…