Rajasthan vs Punjab : प्रैक्टिस मैच में दीपक-अनिरुद्ध ने ठोके शतक, राजस्थान ने पहली पारी में बनाए 474 रन

222
file photo
Advertisement

उदयपुर। Rajasthan vs Punjab : मिराज स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी की पूर्व तैयारियों के लिए खेले जा रहे Rajasthan vs Punjab प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के दीपक हुड्डा और अनिरुद्ध सिंह ने शानदार शतक ठोके। दोनों की शतकीय पारियों के दम पर ही राजस्थान की टीम 474 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी।

SA vs PAK : रिटायरमेंट से वापस लौटे क्विटन डी कॉक, पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल

राजस्थान की पहली पारी 474 रनों पर समाप्त

पंजाब के खिलाफ राजस्थान की पहली पारी 474 रनों तक चली। टीम के लिए Rajasthan vs Punjab मैच के दूसरे दिन दीपक हुड्डा व अनिरुद्ध सिंह ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। दीपक ने टीम के लिए 174 तथा अनिरुद्ध सिंह ने 115 रनों का योगदान दिया। दोेनों के शानदार शतकों की बदौलत राजस्थान की टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी। इनसे पहले महिपाल लोमरोर ने टीम के लिए 73 और सुमित गोदारा ने 60 रनों का योगदान दिया। पंजाब के लिए क्रिश भगत ने 88 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि आयुष गोयल ने 72 रन देकर 2 विकेट हांसिल किए।

Asia Cup: सोश्यल मीडिया पर वायरल हुई शुभमन गिल की पोस्ट, पाकिस्तान को तीखे बाणों की तरह चुभे ‘ये चार शब्द’

पंजाब को शुरूआती झटके

राजस्थाना की पहली पारी के जवाब में पंजाब को Rajasthan vs Punjab मैच के दूसरे दिन दो झटके लगे। दिन का खेल समाप्त होने तक पंजाब की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना सकी थी। टीम के लिए जे वी पॉल 53 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। जबकि हरनूर ने 34 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के लिए महिपाल लोमरोर ने एक विकेट झटका।

Share this…