नई दिल्ली। अबूधाबी टी 10 लीग (Abu Dhabi T10 league) के पांचवें संस्करण का आगाज 19 नवंबर से होगा। टूर्नामेंट आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। फाइनल यूएई के 50 वें नेशनल डे के दिन होगा। 2021 अबू धाबी टी10 लीग 19 नवंबर से 2 दिसंबर तक यानी 15 दिनों तक खेला जाएगा। पिछले सत्रों में यह लीग 10 दिनों तक खेला जाता रहा।
IPL 2021: बायो बबल में कोरोना की घुसपैठ कैसे हुई ? अभी कहना मुश्किल- गांगुली
किसी रोमांच से कम नहीं यह टूर्नामेंट
टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा कि यह वास्तव में गर्व की बात है कि 2017 में सिर्फ चार टीमों के साथ शुरू हुई एक यात्रा अब एक बड़े स्तर पर पहुंच गई है। यह टूर्नामेंट दुनिया के क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को इस लोकप्रिय प्रारूप में देखना किसी रोमांच से कम नहीं होता है।
IPL 2021: एयर एंबुलेंस से दिल्ली से चेन्नई लाए गए CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी
अबूधाबी सरकार ने इस लीग को हमेशा आगे बढ़ाया
टूर्नामेंट को पिछली बार सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया गया था और इस वर्ष भी ऐसा ही होगा। 2017 में शुरू हुआ अबूधाबी टी 10 को आइसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से अनुमति मिली है। यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाता है और इसके बाद एलिमिनेटर और फाइनल होता है। अबूधाबी की सरकार और अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल के समर्थन से एडीसी ने अबूधाबी टी10 को लगातार बढ़ाया है। कोरोना महामारी की मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद जनवरी-फरवरी 2021 में एक सफल सीजन के लिए दुनियाभर से सराहना मिली है।
Cricket: श्रीलंका क्रिकेट टीम 23 मई से वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर
टूर्नामेंट की सफलता को लेकर इसीबी आश्वस्त
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि गत चार सत्रों में इसीबी ने अबू धाबी टी 10 की आगे बढ़ते देखा। टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों के लिए शीर्ष इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ खेलने का एक बड़ा मौका देता है। इससे उन्हें अपने कौशल के विकास में सहायता मिलती है। हम संयुक्त अरब अमीरात के लिए इस महत्वपूर्ण वर्ष में टूर्नामेंट की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं।