दुबई। Asia Cup: इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि दो मुल्कों के तौर पर भी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन कहे जाते हैं। हालांकि, हर मोर्चे पर भारत पाकिस्तान के आगे घुटने टेकता नजर आता है। लेकिन, अब क्रिकेट में अब इंडिया और पाकिस्तान की राइवलरी खत्म हो चुकी है। क्योंकि राइवलरी का मतलब होता है कि दूसरी टीम भी आपको कड़ी टक्कर दे और मुकाबले जीते, लेकिन यहां तो कहानी एकतरफा लग रही है। क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी बहुत पुरानी है, क्योंकि दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। हालांकि, पिछले आधा दर्जन से ज्यादा मैचों से लग रहा है कि पाकिस्तान सिर्फ भारत के मैच में खानापूर्ति कर रहा है।
India cruise to a handsome victory! ✌️
Abhishek & Shubman batted like men on a mission, killing the chase in the powerplay.
With cameos through the batting order, 🇮🇳 hunted down the target with relative ease. ✅#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/h5xT3hfvmY— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 21, 2025
पाकिस्तान बना रहा लगातार हार का रिकॉर्ड
Asia Cup: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, ICC ने दिया झटका; अब होगा बाहर
दरअसल, इंडिया और पाकिस्तान का रिकॉर्ड पिछले सात मैचों में पूरी तरह से एकतरफा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए इंडिया और पाकिस्तान के बीच लीग मैच के बाद से पाकिस्तान की टीम लगातार भारत के खिलाफ हारती चली आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला तो सभी को याद ही होगा, जब विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी मेलबर्न में खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी। इसके बाद से Asia Cup सहित भारत ने हर एक मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीता है, जो कंप्लीट हुआ है।
Asia Cup: अंकतालिका में भी भारत का दबदबा, फिसड्डी पाकिस्तान सबसे नीचे
पिछले 7 मैचों का ऐसा रहा है रिकॉर्ड
इंडिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड 2022 के मैच में 4 विकेट से हराया था। इसके बाद एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान भिड़े, जिसमें भारत ने 228 रनों से जीत दर्ज की। एक मैच इस एशिया कप में बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया ने 6 रन से पाकिस्तान को हराया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई थी और अब Asia Cup के लीग मैच में 7 विकेट से और सुपर 4 के इस मैच में 6 विकेट से भारत ने पाकिस्तान को नाक रगड़वाई है।