ICC Women’s WC चैम्पियन टीम से मिले पीएम मोदी, नहीं छुई ट्रॉफी और किया जय श्री राम का जिक्र; हुए दिल छू लेने वाले वाकये

94
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Women’s WC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 विजेता टीम इंडिया से अपने निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार के कठिन दौर से गुजरने के बाद ‘दृढ़ता और शानदार वापसी’ के लिये खिलाडिय़ों की तारीफ भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार हार के बाद सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बारे में भी खिलाडिय़ों से बात की और जबर्दस्त मानसिक दृढता का परिचय देकर शानदार वापसी करने और इतिहास रचने के लिये उनकी सराहना भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाडिय़ों और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कई तस्वीर भी खींचवाई। इनमें से एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

तस्वीर खिंचवाई लेकिन ट्रॉफी को नहीं लगाया हाथ

इस तस्वीर में पीएम मोदी कप्तान हरमनप्रीत और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के बीच ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। मगर गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी ने ICC Women’s WC ट्रॉफी को अपने हाथों से नहीं पकड़ा। उनकी इस बात ने ही हर किसी का दिल जीत लिया। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हाथ लगाने का हक उन्हीं का होता है जिन्होंने मेहनत कर इसे कमाया हो। ऐसे में खिलाडिय़ों की मेहनत को रिस्पेक्ट देते हुए पीएम मोदी ने ट्रॉफी को नहीं छुआ। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जब 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर वेस्टइंडीज से भारत पहुंची थी तो उन्होंने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी, इस दौरान भी नरेंद्र मोदी ने ट्रॉफी को छुए बिना टीम के साथ फोटो क्लिक करवाई थी।

IND vs AUS: चौथे टी20 से भी बाहर रहेंगे संजू, कुलदीप भारत लौटे; अब ऐसी होगी प्लेइंग XI

दीप्ति से की हनुमान टैटू और जय श्री राम की बात

भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री से मिलने मंगलवार की शाम यहां पहुंची थी। भारत ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ICC Women’s WC खिताब जीता। बातचीत के दौरान ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि वह 2017 से उनसे मिलने का इंतजार कर रही थी। प्रधानमंत्री ने उनके इंस्टाग्राम बायोडाटा पर ‘जय श्रीराम’ और उनके हाथ पर हनुमान जी के टैटू का जिक्र किया तो दीप्ति ने मुस्कुराकर कहा कि इससे उन्हें ताकत मिलती है। हरमनप्रीत ने पूछा कि वह हर समय वर्तमान में कैसे रह पाते हैं, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनके जीवन का हिस्सा और आदत बन गई है। उन्होंने टीम के सफर के यादगार पलों का भी जिक्र किया।

Sean Williams का क्रिकेट करियर खत्म, ड्रग्स की लत की मिली सजा

पीएम ने की मजाकिया अंदाज में टीम से चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने मजाकिया लहजे में फाइनल में अमनजोत कौर के कैच का भी जिक्र किया जो दो बार संभलने के बाद तीसरी बार में उन्होंने लपका था। उन्होंने कहा कि कैच लपकने से पहले आपको गेंद दिख रही होगी लेकिन बाद में ICC Women’s WC ट्रॉफी दिख गई होगी। क्रांति गौड़ ने प्रधानमंत्री से कहा कि उनका भाई उनका बड़ा प्रशंसक है जिस पर प्रधानमंत्री ने उसे उनसे मिलने का खुला न्यौता दिया। मोदी ने खिलाडिय़ों से फिट इंडिया के संदेश का प्रचार करने का भी आग्रह किया, खासकर देश की लड़कियों में। उन्होंने मोटापे की बढती समस्या पर चिंता जताते हुए फिटनेस और व्यायाम के महत्व पर जोर दिया । उन्होंने खिलाडिय़ों से अपने स्कूलों में जाकर युवाओं को खेलने के लिये प्रेरित करने को कहा।

Share this…