Asian Boxing Championship : भारत का अभियान 27 मेडल्स के साथ समाप्त, आखिरी दिन रीतिका ने जीता गोल्ड

561
Asian Boxing Championship , U19, U22, India won 27 medals, Reetika wins gold, latest sports update
Advertisement

बैंकॉक। Asian Boxing Championship (U19, U22) में भारत का अभियान 27 पदकों के साथ समाप्त हुआ। चैंपियनशिप के आखिरी दिन अंडर-22 आयुवर्ग में भारत की रीतिका ने 80+ श्रेणी में गोल्ड मेडल हासिल किया। कुलमिलाकर भारत ने अंडर-22 भारवर्ग में चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया। अंडर-22 में भारतीय दल ने 13 और अंडर-19 में 14 मेडल जीते। वहीं अंडर-19 में 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा।

आखिरी दिन सिर्फ रीतिका ने जीता गोल्ड

Asian Boxing Championship का आखिरी दिन भारत के लिए खास नहीं रहा। 6 भारतीय मुकक्केबाज गोल्ड की रेस में थे लेकिन फिर रीतिका ही भारत को गोल्ड मेडल दिला सकीं। रीतिका ने कजाखस्तान की मुक्केबाज एसेल तोकतासिन को हराकर अंडर-22 वर्ग में भारत को चौथा गोल्ड दिलाया।

Asian Youth Games 2025 : भारतीय बॉयज और गर्ल्स वॉलीबॉल टीमों का ऐलान

यात्री पटेल को करना पड़ा सिल्वर से संतोष

इससे पहले यात्री पटेल ने 57 भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उन्हें Asian Boxing Championship फाइनल में उज्बेकिस्तान की खुमोराबोनू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं, प्रिया को 60 किलो भारवर्ग के फाइनल में चीन की यू टियान के खिलाफ कड़े मुकाबले में पराजय मिली। पुरुष वर्ग में नीरज 75 भारवर्ग के खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के शावकातजोन बोलाटेव से और 90+ भारवर्ग में ईशान कटारिया उज्बेकिस्तान के खलीमजोन मामासोलिव से पराजित हो गए। जिससे दोनों भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

Share this…