Asian Youth Games 2025 : भारतीय बॉयज और गर्ल्स वॉलीबॉल टीमों का ऐलान

1043
Asian Youth Games 2025, Indian boys and girls volleyball teams announced, Latest Sports Update
जयपुर में आयोजित सलेक्शन ट्रायल
Advertisement
जयपुर। Asian Youth Games 2025 : बहरीन के मनामा में होने वाले Asian Youth Games 2025 के लिए भारतीय बॉयज और गर्ल्स वॉलीबॉल टीमों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय वॉलीबॉल संघ के सचिव रामानंद चौधरी ने बताया कि गत 30 और 31 जुलाई को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित सलेक्शन ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ के निर्देशों के अनुसार अब चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

चयन समिति के सदस्य:

1. प्रदीप जॉन – अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सदस्य, TIDC, भारतीय खेल प्राधिकरण

2. राहुल सांगवान – साई प्रशिक्षक एवं सदस्य, TIDC, भारतीय खेल प्राधिकरण

3. मालती चौहान – अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सदस्य, TIDC, भारतीय खेल प्राधिकरण

4. वैशाली फड़तरे – अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मुख्य प्रशिक्षक, भारतीय महिला टीम

5. अशोक छकड़ा – अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मुख्य प्रशिक्षक, भारतीय पुरुष टीम

6. राजेश कुमार – सहायक प्रशिक्षक, भारतीय पुरुष टीम एवं मुख्य प्रशिक्षक, सर्विसेज टीम

Jaipur Sports : जियाना ने स्टेट कलारी प्रतियोगिता में किया कमाल, गोल्ड सहित दो पदक जीते

Asian Youth Games 2025 के लिए चयनित खिलाड़ी

बालक वर्ग

अंकुर, कुणाल दास, मृत्युंजय त्रिपाठी, सोनू सांगवान, रजत कुमार, शिव कुमार शर्मा, आकाश विश्नोई, आर्यन, धीमन बूसी, निखिल जाट, हरनूर सिंह, अंकित, आदि कृष्णा नेडियारा, जेबिन जेम्स, कालदिंडी रामचरण, महेंद्र धुर्वे, सोनू, सौरभ कसमा, दीपांशु, रजत सिंह, दीपक, निखिल खेदड़, ऋतिक ठाकुर, हर्ष नागर, देवांश ग्रेवाल, राजा गुरुनाथन एस., शब्द गौतम।

बालिका वर्ग

श्रीराही मित्र, प्रतीका एस., सिया शर्मा, सुष्मिता पाल, भूमिका, रजनीश नैन, विजयलक्ष्मी एम., पवित्रा आर., संजना चंद्रशेखर जी., कोमल मौर्या, प्रिंसी तेली, ग्रीष्माराहुल करने, कृति तिवाड़ी, मनवा वैभव पाटिल, अवंतिका श्रीजीत, आइयना, भूमि अशोक भाई गोहिल, श्रिया चंद्रशेखर जी., प्रतिबा श्री गणेशन, तनीषा रॉय, रसगुल्ली कुमारी, निहारिका, पुरम हसिनी, आरती, जश्नप्रीत, सुप्रिया सुब्रमण्यम, पीहू यादव, मोनिका।

Share this…