जयपुर। Volleyball : बहरीन में होने वाले एशियन यूथ गेम्स के लिए भारत की युवा Volleyball टीमों के चयन के लिए 650 खिलाड़ी जयपुर पहुंचे। एसएमएस स्टेडियम के इनडोर हॉल में शुरू हुए ट्रायल के पहले दिन खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट (बैटरी टेस्ट) हुआ। इनका खेल का स्किल टेस्ट गुरुवार को होगा। इसके बाद बॉयज और गर्ल्स टीमों के संभावितों का चयन किया जाएगा। एशियन यूथ गेम्स का आयोजन 19 से 31 अक्टूबर तक बहरीन के मनामा शहर में होना है।
वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रामानन्द चौधरी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए बाद में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसकी तिथि और स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। ट्रायल के दौरान राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन डॉ. नीरज कुमार पवन भी मौजूद रहे। काउंसिल चौयरमैन ने कहा कि यह बड़ा इवेंट है। देशभर से इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी आए हैं।
Volleyball : एशियन मेंस U16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत का धमाका, जापान को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
IND U19 vs AUS U19 दौरे के लिए टीम का ऐलान, आयुष को कमान; वैभव भी शामिल
ये रहे ट्रायल में चयनकर्ता
Volleyball फेडरेशन ने अंतरराष्ट्रीय कोच इंडियन आर्मी के राजेश कुमार, इंडियन रेलवे की वैशाली फडत्रे, साई के राहुल सांगवान और तमिलनाडु के प्रदीप जोन को ट्रायल का जिम्मा सौंपा है। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक छक्कड़ और मालती चौहान को भी सहायक के रूप में जोड़ा गया है।