RCA : सीनियर महिला टी20 प्रतियोगिता का शुभारंभ, 4 रनों पर सिमटी सिरोही, चित्तौड़ की सुमित्रा ने जड़ा शतक

765
शतकवीर चित्तौड़ की सुमित्रा जाट और सीकर की भूमिका
Advertisement

जयपुर। RCA की राज्य स्तरीय सीनियर महिला टी20 प्रतियोगिता आज से शुरू हुई। बीसीसीआई के आगामी घरेलू सत्र के लिए राजस्थान की सीनियर महिला टीम के संभावितों का चयन इसी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर होगा। पहले दिन कुल 16 मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मैच आरसीए अकादमी पर उदयपुर और करौली के बीच खेला गया। RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने टॉस कर टूर्नामेंट का विधिवत आगाज किया।

AUS vs SA: छक्के पर छक्के ठोक कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के नए सिक्सर किंग बने टिम डेविड

4 रन पर सिमटी पूरी टीम, सुमित्रा ने ठोका शतक

प्रतियोगिता के पहले दिन का आकर्षण सीकर और सिरोही के बीच खेला गया मैच तथा चित्तौड़गढ़ की बल्लेबाज सुमित्रा जाट का शानदार शतक रहा। सीकर और सिरोही के बीच खेले गए मैच में सिरोही की पूरी टीम 4 रन पर सिमट गई। जवाब में सीकर ने 5 रन बनाकर 10 विकेट से ये मुकाबला जीता। सीकर के लिए भूमिका जांगिड़ ने 2 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं एक अन्य मुकाबले में चित्तौड़गढ़ की सुमित्रा जाट ने शानदार शतक ठोक दिया। सुमित्रा ने बांसवाड़ा के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी पारी के दम पर चित्तौड़ ने मुकाबले में भी 102 रनों से ही जीत दर्ज की।

Sports: क्रीड़ा भारती ने लिया खेलों के भारतीय स्वरूप को बचाने का संकल्प, किया खेल संस्कृति के पुनर्जागरण का आह्वान

पहले दिन खेले गए मुकाबलों के परिणाम

RCA अकादमी, जयपुर

  1. उदयपुर बनाम करौलीउदयपुर 10 विकेट से विजयी

    • करौली: 67/5 (पालक 16, सरगम 16)

    • उदयपुर गेंदबाज: ऋतु 2, अल्पना 2 विकेट

    • उदयपुर: 68/0 (प्रियांशी नाबाद 32, नताशा नाबाद 22)

  2. बाड़मेर बनाम जैसलमेरबाड़मेर 54 रन से जीती

    • बाड़मेर: 174/2 (सिमरन 77, तनीषा 39)

    • जैसलमेर गेंदबाज: हर्षिता 2 विकेट

    • जैसलमेर: 120/5 (ममता 18)

    • बाड़मेर गेंदबाज: करिश्मा 1, गंगा 1 विकेट

जयपुरिया ग्राउंड

  1. अजमेर बनाम सवाई माधोपुरअजमेर 64 रन से विजयी

    • अजमेर: 130/6 (दीक्षा 36, स्नेहा 26)

    • सवाई माधोपुर गेंदबाज: पूनम 2 विकेट

    • सवाई माधोपुर: 66/9 (पूजा 24)

    • अजमेर गेंदबाज: कृति शर्मा 3, वध्या 2 विकेट

  2. बीकानेर बनाम झालावाड़बीकानेर 109 रन से जीती

    • बीकानेर: 211/8 (किलम 43, कंचन 42)

    • झालावाड़ गेंदबाज: टीना 2, इरम 2, पद्मिनी 2 विकेट

    • झालावाड़: 102 ऑलआउट (डॉल्वी 30)

    • बीकानेर गेंदबाज: पर्ल 3, किलम 3 विकेट

नारायणा ग्राउंड

  1. पाली बनाम चूरूचूरू 7 विकेट से जीती

    • पाली: 75 ऑलआउट (उषा 33, औली 31)

    • चूरू गेंदबाज: अयाना 5, कृतिका 3 विकेट

    • चूरू: 76/6 (सायना 20)

  2. हनुमानगढ़ बनाम टोंकहनुमानगढ़ 3 रन से विजयी

    • हनुमानगढ़: 127/7 (आरजू 75)

    • टोंक गेंदबाज: संजना 3 विकेट

    • टोंक: 124/5 (मेधावी 42, मनीषा 20)

संस्कार ग्राउंड

  1. जयपुर बनाम डूंगरपुरजयपुर 10 विकेट से जीती

    • डूंगरपुर: 32/9

    • जयपुर गेंदबाज: संजू 2 विकेट

    • जयपुर: 33/0 (अर्चना नाबाद 16, श्रेया जोशी नाबाद 10)

  2. श्रीगंगानगर बनाम भरतपुरश्रीगंगानगर 7 विकेट से जीती

    • भरतपुर: 51 ऑलआउट (खुशी 22)

    • श्रीगंगानगर गेंदबाज: पिंकी 3, मनमीत 2, वंदना 2 विकेट

    • श्रीगंगानगर: 52/3 (राजवीर कौर 17)

अनंतम ग्राउंड

  1. सीकर बनाम सिरोहीसीकर 10 विकेट से जीती

    • सिरोही: 4 ऑलआउट

    • सीकर गेंदबाज: भूमिका जांगिड़ 6, प्रीत 3 विकेट

    • सीकर: 5/0

  2. नागौर बनाम बारांनागौर 10 विकेट से विजयी

    • बारां: 50/9 (प्रीति 16)

    • नागौर गेंदबाज: सीमा 2, सुमल 2 विकेट

    • नागौर: 54/0 (कृतिका नाबाद 23, हेमलता नाबाद 22)

सोनी स्टेडियम

  1. चित्तौड़गढ़ बनाम बांसवाड़ाचित्तौड़गढ़ 102 रन से जीती

    • चित्तौड़गढ़: 172/3 (सुमित्रा जाट 102, अनीता 50)

    • बांसवाड़ा: 70/5 (आसिफा 33)

  2. भीलवाड़ा बनाम अलवरभीलवाड़ा 33 रन से जीती

    • भीलवाड़ा: 91/8 (चंद्र 28, शानू 20)

    • अलवर गेंदबाज: निशिता 2 विकेट

    • अलवर: 58/8 (निशिता 10)

    • भीलवाड़ा गेंदबाज: चानू 4, शानू 2 विकेट

ए.आर. ग्राउंड

  1. झुंझुनू बनाम दौसाझुंझुनू 9 रन से जीती

    • झुंझुनू: 109/7 (बबिता 68)

    • दौसा: 100/9 (तनिका 24, भूमिका 12)

  2. कोटा बनाम जालोरकोटा 113 रन से विजयी

    • कोटा: 184/5 (आयुषी 46, प्रतीक्षा 38)

    • जालोर: 71 ऑलआउट (कौशल्या 46)

शिकार बाड़ी ग्राउंड, उदयपुर

  1. जोधपुर बनाम प्रतापगढ़जोधपुर 80 रन से जीती

    • जोधपुर: 157/2 (प्रियंका 69, धृति 55)

    • प्रतापगढ़: 77 ऑलआउट (आरुषि 14)

  2. राजसमंद बनाम बूंदीराजसमंद 5 रन से विजयी

    • राजसमंद: 151/1 (तनूजा 70, नंदनी 57)

    • बूंदी: 146/3 (विजेता 50)

Share this…