Doping में फंसे नेशनल गेम्स गोल्ड मेडेलिस्ट गगनदीप, लगेगा बैन और छीना जाएगा मेडल

312
Doping national games gold medalist gagandeep banned for doping, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Doping: नेशनल गेम्स में चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले गगनदीप सिंह समेत कई खिलाडिय़ों को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) द्वारा 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इन खिलाडय़ों ने डोपिंग का आरोप लगने के 20 दिनों के अंदर अपना अपराध स्वीकार कर लिया था, जिसके कारण उनकी सजा चार साल के बजाय तीन साल कर दी गई। सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले गगनदीप सिंह ने 12 फरवरी को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक में 55.01 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद वह डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाए गए। इस 30 साल के खिलाड़ी की प्रतिबंध अवधि की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी।

Asian Youth Games 2025 : भारतीय बॉयज और गर्ल्स वॉलीबॉल टीमों का ऐलान

जीता हुआ गोल्ड मेडल छीना जाएगा

नियमों के अनुसार खिलाड़ी के Doping के पहले अपराध के लिए अधिकतम प्रतिबंध की अवधि चार साल है, लेकिन नाडा नियमों के अनुच्छेद 10.8 (परिणाम प्रबंधन समझौता) के तहत अगर खिलाड़ी अपने अपराध को जल्दी स्वीकार कर लेता है तो उसकी सजा कम हो सकती है। गगनदीन से राष्ट्रीय खेलों का पदक वापस ले लिया जाएगा। संभावना है कि हरियाणा के खिलाड़ी निर्भय सिंह का रजत पदक अब स्वर्ण में बदल जाएगा। ट्रैक एवं फील्ड के दो अन्य एथलीट सचिन कुमार और जैनु कुमार को भी इसी प्रावधान का लाभ मिला है। इसके तहत उनके प्रतिबंध की अवधि को एक साल कम कर दिया गया है। सचिन का तीन साल का प्रतिबंध 10 फरवरी से शुरू हो गया है, जबकि जैनु के लिए यह तारीख 20 फरवरी है।

RCA : सीनियर महिला टी20 प्रतियोगिता का शुभारंभ, 4 रनों पर सिमटी सिरोही, चित्तौड़ की सुमित्रा ने जड़ा शतक

अपराध कबूलने पर कम होगी खिलाड़ियों की सजा

इस प्रावधान का लाभ जूडो खिलाड़ी मोनिका चौधरी और नंदिनी वत्स, पैरा पावरलिफ्टर उमेशपाल सिंह और सैमुअल वनलालतन्पुइया, भारोत्तोलक कविंदर, कबड्डी खिलाड़ी शुभम कुमार, पहलवान मुगाली शर्मा, वुशू खिलाड़ी अमन और राहुल तोमर के अलावा एक नाबालिग पहलवान को भी मिला है। इनमें से ज्यादातर को Doping के आरोप में इस साल की शुरुआत में नाडा द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। उनके नमूने में ‘टेस्टोस्टेरोन मेटाबोलाइट्स’ की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

Share this…